DelhiFestivalGaziyabaad

शालीमार सिटी के निवासियों ने जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश सिंह को आज पूरी सोसाइटी की स्ट्रक्चर ऑडिट के लिए अनुस्मारक पत्र सौंपा क्या कहा सोसाइटी लोगो देखे वीडियो

गाजियाबाद; शालीमार सिटी के निवासियों ने जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश सिंह को आज पूरी सोसाइटी की स्ट्रक्चर ऑडिट के लिए अनुस्मारक पत्र सौंपा।साथ ही उनसे गुजारिश की कि बिल्डिंग की हालत जो है वो बहुत खराब होती जा रही है यहां पर बिल्डर द्वारा किए गए वादों को पूरा नहीं किया जा रहा है और बिल्डर यहां मनचाहे तरीके से रखरखाव शुल्क के नाम पर बिजली मीटर से जबरन पैसा काट लेता है।
लगभग 8 साल पूरे हो गए फिर भी यहां पर जो मूल सुविधा बिल्डर के द्वारा देना था वह आज तक निवासियों को नहीं दिया गया है।
नाही सभी निवासियों को पार्किंग आवंटन हुआ है ना ही यहां साफ पेयजल है ना ही यहां एसटीपी प्लांट है ना ही यहां पर स्विमिंग पूल है ना ही यहां पर प्रॉपर बच्चों को खेलने के लिए पार्क है ना ही यहां सिक्योरिटी की उत्तम व्यवस्था है ना ही यहां पर जो है जो आए दिन की जो सुविधाओं की जरूरत होती है वहां पर उपलब्ध हैl
बिल्डर नाजायज तरीके से पार्किंग बेचने के लिए पिछले आवंटित पार्किंग में छेड़छाड़ करता रहता है एक ही पार्किंग कई लोगों को एलॉट कर देता है कभी पार्किंग में स्लॉट नंबर डाल देता है कभी पार्किंग में फ्लैट नंबर लिख कर देता है।

बिल्डर अपने ही द्वारा बनाई गई कंपनी साली स्मार्ट सिटी केयर प्राइवेट लिमिटेड को ही नियोजित कर के रखरखाव शुल्क की जिम्मेवारी देता है और निवासियों के द्वारा लिए गए पैसे को अपने हिसाब से यूज करता है और उसका कोई भी लेखा-जोखा निवासियों के साथ शेयर नहीं करता हैl
बिल्डर एमआर प्रोवीयू रीयलटेक प्राइवेट लिमिटेड और उनके डायरेक्टर के खिलाफ निवासियों द्वारा पहले भी अपनी आक्रोश जाहिर करने के लिए सोसाइटी के अंदर ही आंदोलन कर चुके हैं जो 30 अप्रैल और 14 मई को किया गया था

लगभग एक महीना हो गया है जो जिलाधिकारी को निवासियों द्वारा लिखित तौर पर स्ट्रक्चर ऑडिट की गुजारिश की अर्जी दिए हुए मगर उस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ हैl

सभी निवासियों ने जिला अधिकारी गाजियाबाद श्री राकेश सिंह से गुजारिश की गई की बिल्डर और उनके डायरेक्टर्स के खिलाफ फौजदारी का मुकदमा दर्ज कराया जाए और उन पर धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज कराया जाए।

बता दे कि एमआर प्रोक्यू रीयलटेक प्राइवेट लिमिटेड के एक डायरेक्टर सुधन रावत हैं जो कि भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता भी हैं और निवासियों का आरोप है कि इसी वजह से उन्हें प्रशासन का संरक्षण मिला हुआ है और उन पर किसी तरह का कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं होती है।
सुधन रावत गाजियाबाद से लोकसभा का चुनाव 2014 में समाजवादी पार्टी की तरफ से लड़े हैं जिसमें वह भारतीय जनता पार्टी के जनरल वीके सिंह से हार चुके थे। आज की स्थिति में वह जनरल वीके सिंह जो कि सांसद है गाजियाबाद के उसके घनिष्ठ मित्र कहलाए जाते हैं
शालीमार सिटी के निवासी और अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के सचिव राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि अगर जल्द ही उन्हें प्रशासन की ओर से सहयोग नहीं मिला तो वह भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में जाकर उनके केंद्र में जो भी कमेटी है उनसे जाकर यह इनके जो बीजेपी के नेता है सुधन रावत उनकी शिकायत करेंगे और उनसे गुजारिश करेंगे कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की टीम आकर यहां पर उनकी मदद करें क्योंकि उन्हें नाही यहां से विधायक और सांसद या किसी से भी कोई सहयोग नहीं मिल रहा है।
इस मौके पर निवासी राजेश कुमार झा , राजेश कुमार मिश्रा, संजय झा, रवी रमन झा ,जय वीर शर्मा, संतोष कुमार सिंह, गुंजन मुखर्जी सहित अन्य निवासी गण मौजूद रहेl

Related Articles

Back to top button