ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

देवेंद्र माझी के संघर्ष से मिला वन अधिकार अधिनियम को भाजपा खत्म करना चाहती है : जोबा माझी

ओडिसा सीमा क्षेत्र में जोबा माझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए जनता का मांगा साथ

मनोहरपुर । देवेंद्र माझी के लंबे संघर्ष के बाद वन अधिकार अधिनियम लागू हुआ है। लेकिन भाजपा उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए इस अधिनियम को समाप्त करना चाहती है। यह बातें सिंहभूम से इंडिया महागठबंधन की साझा प्रत्याशी जोबा माझी ने कही। जोबा माझी बुधवार को ओडिसा सीमा से सटे मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर विस क्षेत्र के मकरंडा पंचायत के नावाडीह टोला, छोटा सागजोड़ी, बड़ा सागजोड़ी अजम्बर गुड़िया चौक, जराइकेला पुरनाडीह, पंचपहिया आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। प्रत्याशी जोबा माझी ने कहा 2024 का लोकसभा चुनाव अस्तित्व और अधिकार को बचाने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासियों और मूलवासियों को मिले अधिकार को समाप्त कर पूंजीपतियों और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है, लेकिन आपको आश्वस्त करती हूं कि आपका साथ मिला तो ऐसा कभी नहीं होने दिया जाएगा। जोबा माझी ने कहा भाजपा की नीतियों से प्रतीत होता है कि लोकतंत्र और संविधान पर इनको भरोसा नहीं है। शायद इसलिए इसे खत्म करना चाहती है। अगर ऐसा हुआ तो आदिवासी-मूलवासी का जीवन खतरे में पड़ जाएगा। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने गांवों में विकास कार्य नहीं होने की शिकायत की। जनसंपर्क के दौरान दुबराज किम्बो, सुभाष नाग, बंधना उरांव, भीमसेन तिग्गा, अजहर अली, सत्यनारायण गोप, मुखिया अशोक बांदा, किशोर खालको, अमर महतो, दिलीप महतो, मोहम्मद उमर आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button