FeaturedJamshedpurJharkhand

शहर में कल लगेगी पहली और दूसरी डोज की वैक्सीन


कल लगेगा शहर में 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन स्लॉट की बुकिंग आज रात 9.00बजे से खुलेगा।

शहर के सेंटरो पर शनिवार को टीकाकरण अभियान चलेगा। इनमें सेंटर पर 18-45 पर वैक्सीन दिया जाएगा। सेंटर पर 45 +वालों को को-वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी। 45 +वालों को वॉक-इन प्रक्रिया के तहत टीका मिलेगा। । इस केटेगरी के अन्य सेंटर पर स्लॉट बुकिंग कराने वालों को ही टीके मिल सकेंगे। सरकार ने शुक्रवार को जिला प्रशासन को को-वैक्सीन पहली और दूसरी डोज उपलब्ध कराई है।

Related Articles

Back to top button