FeaturedJamshedpurJharkhandNational

शराब दुकान पर सेल्समैन ने ग्राहक को फसाने के लिए फोड़ी शराब की बोतल, वीडियो वायरल

सिद्धार्थ पाण्डेय / जमशेदपुर
किरीबुरू के प्रोस्पेक्टिंग चौक स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पर बुधवार देर रात ग्राहक व सेल्समैन के बीच विवाद हो गया। उसके बाद सेल्समैन शराब दुकान में रखी अंग्रेजी शराब की बोलतों को एक-एक कर फोड़ने लगा। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रोस्पेक्टिंग निवासी एक युवक शराब लेने दुकान पर गया था। इसी दौरान कुछ बात को लेकर ग्राहक व सेल्समैन के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की सेल्समैन ने ग्राहक को गलत आरोप में फंसाने के लिए दुकान में रखी बोतलों को फोड़ने लगा। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।उल्लेखनीय है कि शराब दुकान के सेल्समैन पर लोग हमेशा यह आरोप लगाते है कि वह सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक कीमत लेकर शराब की बिक्री करता है। इस काउंटर से नकली शराब भी बेचा जाता है। लोगों का कहना है कि इस दुकान में बाहर से नकली शराब की पैकिंग कर शराब लाया जाता हैं एवं ग्राहकों को दिया जाता है। इसमें अबकारी विभाग के लोगों का भी समर्थन व सहयोग प्राप्त होने की बात कही जा रही है। लोग इस दुकान में किसी निष्पक्ष व स्वतंत्र एजेंसी से औचक छापेमारी करवाकर शराब की गुणवता की जांच कराने की मांग कर रहे है।

Related Articles

Back to top button