FeaturedJamshedpurJharkhand

विदुषी मालती तिवारी के निधन पर ‘तुलसी भवन साहित्य समिति’ द्वारा शोक सभा आयोजित

जमशेदपुर । साहित्य समिति द्वारा तुलसी भवन के मानद महासचिव सह साहित्य समिति के अध्यक्ष श्री प्रसेनजित तिवारी की ६९ वर्षीय माता मालती तिवारी के निधन पर संस्थान के प्रयाग कक्ष में संस्थान केअध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र मुनका की अध्यक्षता एवं डाॅ० अजय ओझा के संचालन में शोक सभा आयोजित की गई ।
स्वर्गीया मालती तिवारी जी के चित्र पर सामुहिक पुष्पांजलि अर्पित के उपरान्त उपस्थित साहित्यकारों ने भावुक मन से उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
१ फरवरी १९५४ को जन्मी स्वर्गीय मालती जी टाटा स्टील के के.एम.पी.एम. स्कूल , बालीचेला एवं बारीडीह हाई स्कूल में बतौर सहायक शिक्षिका दीं थी । वे अभिसारिका , हिन्दी परिषद के नाटकों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया करती थी ।
उपस्थित लोगों में सर्वश्री / श्रीमती डाॅ० रागिनी भूषण , इन्द्रदेव प्रसाद, प्रसन्नवदन मेहता, यमुना तिवारी ‘व्यथित’, कैलाशनाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, नीलिमा पाण्डेय, डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘भारती’, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र , बसंत जमशेदपुरी , कन्हैया लाल अग्रवाल , वीणा कुमारी नंदिनी , कवलेश्वर पाण्डेय, विमल किशोर विमल , भंजदेव देवेन्द्र कुमार व्यथित, रीना सिन्हा, जितेश तिवारी, बलबिन्दर सिंह, नीलाम्बर चौधरी , अशोक पाठक स्नेही , डाॅ० संजय पाठक ‘सनेही’, डाॅ० संध्या सिन्हा , प्रतिभा प्रसाद ‘कुमकुम’ , क्षमाश्री दूबे , अरुणा भूषण , हरिहर राय चौहान प्रमुख रहे ।
सभा के अंत में दिवंगत आत्मा के चिरशांति हेतु दो मिनट की मौन प्रार्थना की गई ।
*****

Related Articles

Back to top button