FeaturedJamshedpurJharkhand

वित्तीय वर्ष 2021- 22 में DAYNULM योजना में उत्कृष्ट सहयोग करने वाले 8 बैंकों के शाखा प्रबंधकों को कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के द्वारा मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित

कार्यालय मानगो नगर निगम में सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

एलडीएम, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर श्री संतोष कुमार उपस्थित रहे

जमशेदपुर। वित्तीय वर्ष 2021- 22 दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड रांची के द्वारा दिए गए सभी घटक के लक्ष्य को पूर्ण किए जाने के उपलक्ष में कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नगर विकास विभाग झारखंड सरकार रांची एवं केंद्र सरकार के द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत मानगो नगर निगम में चलने वाले सभी घटको का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष पूरा करने के उपलक्ष पर कार्यपालक पदाधिकारी ने बैंकों के शाखा प्रबंधकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया बैंकों के सहयोग के बिना लक्ष्य पूरा कर पाना संभव नहीं था। जिन बैंकों के द्वारा DAYNULM योजना के तहत उत्कृष्ट सहयोग किए गए हैं वे सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक बधाई के पात्र हैं एवं उन्हें सम्मानित करना गर्व की बात है। कार्यालय एवं बैंकों के सहयोग से कई शहरी गरीबों को योजना से जुड़ने का मौका मिला एवं योजना से लाभान्वित हुए तथा अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाया एवं बैंकों से लोन, क्रेडिट लिंकेज का लाभ लेकर स्वरोजगार से जुड़कर आत्म निर्भर हुए ।
इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूह का गठन एवं बैंकों में खाता खोलने संबंधी कार्य ,स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट लिंकेज देने संबंधी कार्य, सेल्फ एंप्लॉयमेंट प्रोग्राम के तहत लोन उपलब्ध कराने संबंधी कार्य, एरिया लेवल फेडरेशन का खाता खोलने संबंधी कार्य आदि कार्यों में बैंकों का सहयोग प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया ओल्ड पुरुलिया रोड शाखा के शाखा प्रबंधक प्रतिभा रश्मि दास, केनरा बैंक जाकिर नगर के शाखा प्रबंधक नदीम ,इंडियन बैंक डिमना चौक शाखा के शाखा प्रबंधक संजय कुमार, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक संदीप कुमार / सोमाया, केनरा बैंक जवाहर नगर के शाखा प्रबंधक मणिकांत, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक सत्येंद्र सिंह, यूनियन बैंक मानगो ब्रांच के शाखा प्रबंधक को मोमेंटो देकर कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय एवं एलडीएम श्री संतोष कुमार ने सम्मानित किया

कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा इन सभी बैंकों के साथ-साथ बैंक ऑफ बड़ौदा मानगो ब्रांच, बैंक ऑफ इंडिया डिमना रोड ब्रांच, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मानगो ब्रांच आदि बैंकों के द्वारा भी इस योजना में काफी सहयोग किए गए हैं। कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा बैंकों के शाखा प्रबंधकों से इस वित्तीय वर्ष 2022 -23 में भी विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करने की बात कही गई। एलडीएम श्री संतोष कुमार ने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन करने को अच्छी पहल बताया एवं खुशी जाहिर किया। इस योजना से सभी घटक के तहत लगभग 5000 लोगों को योजना से जुड़ने का अवसर मिला एवं कई लोगों को योजना का लाभ प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर सीएमएम, सीओ और सीआरपी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button