FeaturedJamshedpurJharkhand

रोजाना प्रसाद वितरित करने की जिम्मेदारी संभालेगी भायली महिला मंडल

माता की चौकी का पूरा कार्यभार संभालेगा श्याम सेवा संघ नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर सोनारी में बैठक आयोजित

जमशेदपुर। लौहनगरी में नौ दिवसीय विशाल ऐतिहासिक सहस्त्र चंडी महायज्ञ एवं श्रीमदद्देवी भागवत कथा ज्ञानयज्ञ अनुष्ठान का आयोजन बुधवार 28 दिसम्बर 2022 से 5 जनवरी 2023 गुरूवार तक आन्ध्रा भक्त श्रीराम मन्दिर बिष्टुपुर में सम्पन्न होगा। इसके सफल आयोजन हेतु श्रीविद्या शक्तिसर्वस्वम् टाटानगर ईकाई के नेतृत्व में रविवार को सोनारी स्थित राजस्थान भवन में एक बैठक संपन्न हई। बैठक में नौ दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सभी विषयों पर चर्चा की गयी। बैठक का सफल संचालन महावीर अग्रवाल मुन्ना ने किया। बैठक में श्री श्याम सेवा संघ सोनारी के अध्यक्ष अशोक दीवान और उनकी टीम ने 31 दिसंबर शनिवार को आयोजित माता की चौकी का पूरा कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी ली। इसी प्रकार भायली महिला मंडल ने स्वेच्छा से कथा के दौरान भक्तों को बैठाने की व्यवस्था करने एवं शिव पार्वती उत्सव कृष्ण जन्म उत्सव माता का प्रकट उत्सव के शुभ अवसर पर बधाई बांटने तथा रोजाना प्रसाद वितरित करने की जिम्मेदारी संभालने की बात कही। इस अवसर पर राजेश पसारी, दिलीप रिंगसिया, आशीष अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, कविता अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, वन्दना जैन, रंजना केडिया, प्रियंका अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, झुमकी अग्रवाल, काजू अग्रवाल, विनिता खिरवाल, मुस्कान अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, लता अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button