ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

भारतीय जनता पार्टी में काफी संख्या में शामिल हुए युवा कार्यकर्ता

चाईबासा। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा कार्यालय में नरेंद्र मोदीजी के जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर चाईबासा और ग्रामीण क्षेत्र के
नवजवान युवक मो0 शहजादा,मो0 शमीम,मो0 इमदाद,मो0अली हुसैन,मो0अनीश,मो0 शाहबाद कुरैसी,मो0 बंटी,मो0 सदाम्भ हुसैन,मो0 छोटू,रमेश प्रजापति,बादल प्रजापति,मो0 काशीब,निरल देवगम,भीरू देवगम,महंती देवगम,नरेश देवगम भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लिए,पार्टी की प्रत्याशी गीता कोड़ा ,जिला अध्य्क्ष संजय पांडे,पूर्व नगर अध्य्क्ष नवीन गुप्ता,जिला उपाद्यक्ष राकेश बबलू शर्मा ने इनका स्वागत माला पहनाकर कर किया।इस अवसर पर संजय पांडे ने कहा कि आपसभी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए आप सभी स्वागत है,आपसभी पार्टी के सिद्धांतों नीतियों के अनुरूप पुराने कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर कार्य कर पार्टी को मजबूती प्रदान करें। गीता कोड़ा ने कहा कि चुनाव की इस घड़ी में आप सभी के भारतीय जनता पार्टी में आने से मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि इस बार सिंहभूम सीट में निश्चित रूप से कमल फूल खिलेगा,आप सभी युवक अभी से जाकर जनता को मोदीजी के किये गए जनकल्याणकारी कार्यों के बारे में बतावें,और उन्हें कल के चुनाव में कमल फूल निशान के 1नंबर बटन दबाकर मोदीजी के हाँथ को मजबूत कर देश को विघटनकारी तत्वों से बचाने पर अपना भागीदारी निभाएं।इस अवसर पर अनंत शयनम,रितेश प्रसाद,समीर पाल,शिवकुमार राम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

Related Articles

Back to top button