FeaturedJamshedpurJharkhandNational

राज्स्व कि चोरी करने वाले ही सरकार पर लगाते हैं राज्स्व चोरी का आरोप

रांची/ नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (NGT) के आदेश को खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुये रांची अंतर्गत सिल्ली क्षेत्र में धड़ल्ले से बिजी घाट में अवैध तरीके से बालू खनन कर खुलेआम प्रशासन के नाक निचे ट्रेक्टर ट्रक और हाइवा से ढुलाई कर के प्रखंड अनगड़ा के ग्राम हेंसल में निर्माणधीन रींग रोड के रास्ते से रांची और आस पास के क्षेत्रों और दुसरे शहरों में पंहुचाया जा रहा है इसके बावजूद भी प्रशासन ना रोक लगा रहा है और ना ही खनन विभाग कोई कार्रवाई कर पा रहा है झारखंड रत्न सम्मानित समाज सेवी मुस्तफा अंसारी ने बताया कि बालू के अवैध खनन में यैसे नेता शामिल हैं जो खुद राज्स्व कि चोरी करवा कर सरकार पर ही राज्स्व चोरी करने का आरोप लगाते रहते हैं जबकि इनके संरक्षण प्राप्त अवैध बालू के धंधे में संलिप्त लोग अपने ही ट्रेक्टर,ट्रक,और हाइवा से प्रत्येक दिन लगभग सैकड़ों टन बालू का काला बाजारी कर रहे हैं। मुस्तफा अंसारी ने सरकार के राज्स्व चोरी करने वाले अवैध बालू के धंधे में संलिप्त व्यक्तियों पर शिकंजा कसने एवं गाड़ीयों को जब्त कर कारवाई करने के लिये रांची जिला खनन पदाधिकारी से मिलकर एक आवेदन पत्र दिये है और कहा कि अगर शीघ्र रोक नहीं लगाया गया तो वह ग्रामीणों को लेकर सड़क पर उतर कर अवैध बालू ढोने वाले गाड़ीयों को रोकेंगे ।

Related Articles

Back to top button