FeaturedJamshedpurJharkhand

मुसाबनी में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत दो दिवसीय योग प्रतियोगिता आयोजित

जमशेदपुर: पोषण अभियान के अन्तर्गत माह सितबंर 2022 के राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत दो दिवसीय प्रखंड स्तर योग दिवस का शुभारंभ रविवार को सुरदा पंचायत के दक्षिणी सुरदा में मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी -सह- बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी को बच्चों द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी -सह- बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा सभी बच्चों को योगा कराया गया एवं योगा की बारे में विस्तार से जानकारी दी गई कहा कि योग करने के विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर किया जा सकता है तथा प्रतिदिन 1 घंटे हमें योगा करना जरूरी है। सब बच्चे को योग करते देखकर अद्योहस्ताक्षरी काफी संतुष्ट पाया गया और कहा आंगनबाड़ी सेविकाओ निर्देश दिया गया कि सभी बच्चों को प्रतिदिन एक घंटा योग करवाएंगे। उन्होंने सेविकाओं से कहा कि आप हर बच्चे, किशोर-किशोरी, गर्भवती एवं धात्री महिला को निर्धारित पोषण सेवा दिलवाइये में अपनी भुमिका निभाये, आपका गांव तभी कुपोषण मुक्त होगा जब आप चाहेंगे।

Related Articles

Back to top button