FeaturedJamshedpurJharkhand

मुख्यमंत्री का जिला भ्रमण के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज, डीसी, एसएसपी समेत अन्य पदाधिकारियों ने शहर में विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण

जमशेदपुर। आगामी 30 एवं 31 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का पूर्वी सिंहभूम जिला भ्रमण के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में डीसी श्रीमती विजया जाधव, एसएसपी श्री प्रभात कुमार द्वारा एक्स एल आर आई ऑडिटोरियम, नवनिर्मित जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज एवं बर्मामाइंस स्थित कुष्ठ आश्रम का निरीक्षण किया गया। मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल, एसडीओ धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, एसओ जेएनएसी श्री संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, डीएसपी ट्रैफिक श्री कमल किशोर समेत प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में जिले के वरीय पदाधिकारियों ने XLRI स्थित ऑडिटोरियम का जायजा लिया तथा दोनों जिलों के पदाधिकारियों के साथ माननीय मुख्यमंत्री के बैठक को लेकर सीटों की उपलब्धता की जांच की। बैठक में दोनों जिलों के प्रभारी मंत्री के अलावा स्थानीय सासंद एवं विधायकण भी शामिल होंगे । माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जुगसलाई आरओबी का उद्घाटन प्रस्तावित है इसको लेकर स्थलीय निरीक्षण के क्रम में रंग रोगन आदि की समीक्षा की गई। वहीं बर्मामाइंस स्थित कुष्ठ आश्रम का भी निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button