FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मंत्री हफीजुल हसन अंसारी एवं झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने कई कार्यक्रमो में लिया हिस्सा

जमशेदपुर। मंगलवार को मंत्री हफीजुल हसन अंसारी एवं झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजी हिदायतुल्ला खान ने जमशेदपुर के आजाद नगर एवं सरायकेला खरसावां के कपाली में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

जिसमें प्रमुख तौर पर आजाद नगर, मानगो में लड़कियों का मदरसा बागे-ए-आयशा का सलाना जलसा (Annual Function) हुआ जिस में बच्चियों के प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन का कार्यक्रम भी हुआ, मंत्री हफीजूल हसन ने बागे-ए-आयशा की संस्थापक मोहतरमा ज़ेबा क़ादरी को मुबारकबाद दिया के जिस तरह से एक छोटे से कमरे में बच्चियों की पढ़ाई से उन्होंने शुरवात की और आज सैकड़ों बच्चियां उनके मदरसे से तालीम हासिल कर रही है, उनको हर संभव मदद का अस्वासन भी मंत्री ने दिया। आजाद नगर के ही मदरसा दारूल-सलाम का भी निरीक्षण किया गया मदरसा दारूल-सलाम में भी मंत्री महोदय ने हर तरह की मदद का अस्वासन दिया, फिर सरायकेला खरसावां जिले के कपाली के कमारगोड़ा में बागे-ए-आयशा एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के नए भवन का शिलान्यास के कार्यक्रम में भाग लिए वहां से तामुलिया के मदरसा दारुल उलूम माज बिन जबल गए वहां मदरसा के शिक्षकाें एवं बच्चों ने उनका स्वागत किया, सभी कार्यक्रमों में विशेष रूप से झामूमो के वरिष्ट नेता शेख बदरुद्दीन, अब्दुल रब अंजुम, फैयाज खून, मातलूब अहमद खान, डाक्टर हसन इमाम मल्लिक, सिराज खान, समद अंसारी, एहतेशाम खान, शेख फरीद, मो नौशाद, मो अरशद, फसी अख्तर आदि मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button