FeaturedUttar pradesh

भू माफिया द्वारा स्थगन के आदेश के बावजूद कराया जा रहा अवैध निर्माण। शासन प्रशासन के संरक्षण में किया जा रहा अवैध निर्माण

प्रयागराज। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा माफ़ियाओ के ख़िलाफ़ भले ही जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही हो पर ज़िले के कुछ प्रशासनिक अधिकारी आज भी अपने संरक्षण में कुछ भू-माफियाओ को अवैध निर्माण एवं क़ब्ज़ा दिला रहे हैं । ऐसा ही एक मामला तहसील सोराव थाना फाफामऊ से सामने आया है, जहाँ शिकायतकर्ता बाल मुकुंद पांडेय निवासी मलाक हरहर ने इसी वर्ष अप्रैल माह में अपने नाम एक ज़मीन की रजिस्ट्री कराई थी, जिस पर गाँव के ही एक भू-माफिया पवन कुमार पांडेय और उसके गुर्गों ने जबरन गुंडागर्दी के दम पर ज़मीन को क़ब्ज़ा कर लिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि पूर्व में भी पवन कुमार पांडेय उसकी ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने का प्रयास कर रहा था जिससे संरक्षण के लिए शिकायतकर्ता द्वारा उप-ज़िलाधिकारी न्यायालय में वाद दाखिल किया गया, जिस पर नवम्बर माह में स्थगन का आदेश जारी हुआ तथा माह सितंबर में उप ज़िलाधिकारी द्वारा थाना प्रभारी फाफ़ामऊ को आदेश किया गया कि विवादित भूमि पर कोई निर्माण ना कराया जाए । उप ज़िलाधिकारी के इस आदेश के बावजूद भी भू-.माफिया पवन कुमार पांडेय द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है। शिकायतकर्ता का आरोप हैं कि उप ज़िलाधिकारी तथा थाना प्रभारी फाफामऊ द्वारा भू-माफिया को संरक्षण प्रदान कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। भू माफिया पवन कुमार पांडेय के विरुद्ध तहसीलदार सोराव द्वारा करबला की ज़मीन को क़ब्ज़ा किए जाने के कारण प्राथमिकी दर्ज करायी गई है । शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि भूँ-माफिया पवन कुमार पांडेय द्वारा उनसे पूर्व में भी रंगदारी माँगी जाती थी इसके संदर्भ में शिकायतकर्ता द्वारा एक एफआईआर भी दर्ज करायी गई । शिकायतकर्ता द्वारा यह भी बताया गया कि भू- माफिया पवन कुमार पांडेय एक हत्यारा है तथा पूर्व में एक पति-पत्नी के चर्चित हत्याकांड के आरोप में जेल भी जा चुका है । शिकायतकर्ता द्वारा ज़िलाधिकारी से माँग की गई है कि पवन कुमार पांडेय द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्मांड को तत्काल रोका जाए तथा दंडात्मक कार्यवाही की संस्तुति प्रदान की जाए ।

Related Articles

Back to top button