FeaturedJamshedpur

भाजपा नेता विकास सिंह का भिक्षाटन वाला आंदोलन लाया रंग ।

जमशेदपुर ;तुरियाबेड़ा, और गजाडीह में बिजली विभाग ने युद्ध स्तर में लगाया बांस के खंभे हटाकर सीमेंट का पोल लगाने का कार्य । बालिगुमा बागान एरिया में हुआ सर्वे आज या कल तक वहां भी काम लगने का अधिकारियों ने दिलाया भरोसा। भाजपा नेता विकास सिंह के आंदोलन से बिजली विभाग जाग गया । आज युद्ध स्तर में बांस के खंभे हटाकर सीमेंट का पोल लगाने का काम आरंभ कर दिया गया । दो से तीन दिन में सारे कार्य हो जाने की संभावना है लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुला कर फूल के मालाओं से स्वागत किया । विकास सिंह ने नारियल फोड़कर और अगरबत्ती जला कर काम का शुभारंभ किया । विकास सिंह ने कहा कि इस फूल के माले और सम्मान का असली हकदार स्थानीय लोग हैं क्योंकि स्थानीय लोगों ने अपना सारा कारोबार एवं काम धाम छोड़कर भिक्षाटन के कार्य में विकास सिंह के साथ कदम से कदम मिलाकर लगे थे अगर स्थानीय लोगों का साथ नहीं रहता तो यह कार्यक्रम सफल नहीं होता और विभाग कुंभकरणीय निंद्रा से जागती नहीं । स्थानीय लोगों ने बताया कि जो मुसीबत हम लोगों के जान में बन आई थी वह आज भाजपा नेता विकास सिंह ने समाधान कर हम सभी की जान बचाने का कार्य किया है । मुख्य रूप से विकास सिंह, दशरथ पुष्टि, राकेश मंडल, डॉक्टर प्रभाकर, शंकर प्रसाद, सुनील तिवारी, राहुल कुमार, संजय साहू ,राम सिंह कुशवाहा ,मनोज ओझा ,शिव साहू , कविता देवी, प्रियंका देवी, दिलीप प्रजापति, संजय शर्मा, राजकुमार साव, मंगल मुर्मू मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button