FeaturedJamshedpurJharkhand

बोड़ाम प्रखंड में डालसा द्वारा मेगा लीगल जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

जमशेदपुर । झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा सोमवार को बोड़ाम प्रखंड कार्यालय परिसर में मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मेगा लीगल जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में डालसा जमशेदपुर के पैनल लॉयर दिनेश कुमार साहू, लक्ष्मी विरुआ एवम अधिवक्ता मोहम्मद शकील मुख्य रूप से उपस्थित थे तथा पीएलवी में नागेन्द्र कुमार, संजय तिवारी, आशीष प्रजापति ,जोबा रानी बास्के, सुनीता कुमारी , निताई चंद्र गोराई ,शिव शंकर महतो, नंदा रजक आदि गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम में पैनल लॉयर दिनेश कुमार साहू ने जिले में चलाए जा रहे मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम के उद्वेश्य के बारे मे विस्तार से जानकारी दिया। इस दौरान उन्होने कहा कि कोर्ट में लंबित मामले का मध्यस्थता द्वारा आपसी सहमति से समझौता कर निष्पादन कर सकते हैं और समय व पैसा दोनों बचा सकते हैं । वहीं पैनल लॉयर लक्ष्मी बिरुआ ने डालसा के कार्य प्रणाली के बारे में बताया और विशेषकर महिलाओं को कानून के प्रति जागरूक होने की अपील किया । वहीं अधिवक्ता मोहम्मद शकील ने कहा कि न्याय से वंचित व जरूरतमंद लोग अपनी समस्याओं के समाधान पाने के लिए डालसा कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है । उन्होंने गरीब लोगों को विधिक सहायता कैसे मिलेगा, उसके बारे में विस्तार से प्रकाश डाला । साथ ही सरकारी योजनाओं से भी लोगों को अवगत कराया गया । इसके अलावा मोबाईल वैन द्वारा भी बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाया गया और पंपलेट बाटकर मध्यस्थता के बारे में जानकारियां दी गई । कार्यक्रम में बोड़ाम प्रखंड प्रमुख एवम बीडीओ सहित दर्जनों प्रखंड कार्यालय के कर्मी व अन्य लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button