FeaturedJamshedpurJharkhand

बाल भारती उच्च विद्यालय के छात्रों को किया गया मोटिवेट

जमशेदपुर: कोरोना काल के बाद विद्यार्थीयों में उत्साह का संचार एवं उनके जीवन के लक्ष्य को पहचाने में उनकी मदद करने के उद्देश्य से जुगसलाई स्थित राजस्थान युवक मंडल द्वारा संचालित बाल भारती उच्च विद्यालय में कक्षा 8, 9, 10 के विद्यार्थीयों के लिए चेतन सकुजा द्वारा एक मोटीवेशनल क्लास करवाया गया। एक घंटे की मोटिवेशनल क्लास में सकुजा ने कहानियों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा का महत्व, अपने गुण, अपनी उपलब्धियों को पहचान करने की कला बताई। सकुजा ने अपनी क्लास में छात्रों को मार्गदर्शन देकर उन्हें प्रभावित किया। करियर काउंसिलिंग के विषय में छात्रों को दिशा निर्देश देते हुए सकुजा ने कहा कि यह ऐसा वक्त होता है जब छात्र गुमराह हो जाते हैं और उनके लिए चुनाव करना कठिन हो जाता है कि कौन सी लाइन चुनें। इस वक्त अगर सही मार्गदर्शन मिल जाए तो उनके लिए आसान हो जाता है। छात्रों ने भी कहा कि अब उन्हें आगे किस दिशा में जाना है इसका चुनाव करने में आसानी होगी। यह कार्यक्रम मंडल के अध्यक्ष राजकुमार बरवालिया एवं विद्यालय सचिव संगीता मित्तल के मर्गदर्शन में करवाया गया। मालूम हो कि सकुजा टाटा मोटर्स में सीनियर मैनेजर के पोस्ट पर कार्यरत हैं इनकी पुस्तक जीवन में चमत्कार के लिए जल्द ही प्रकाशित होने वाली है। उन्होंने 2005 में बाल भारती उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास किया था।

Related Articles

Back to top button