बच्चों ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर समाज के उत्थान एवं जन कल्याण के लिए हवन किया
सिद्धार्थ पाण्डेय/जमशेदपुर
— गुवा डी ए वी पब्लिक स्कूल गुवा में जनकल्याण एवं समाज के विकास के लिए स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन की गई।स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने संयुक्त रूप से जनकल्याण एवं समाज के उत्थान की कामना की । इस अवसर पर बच्चों ने स्कूल के धर्म शिक्षक आशुतोष शास्त्री के साथ के वैदिक मंत्रोच्चारण कर स्वामी महर्षि दयानंद सरस्वती व देश के महान पुरुषों को याद किया।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने स्वामी दयानंद पर सारगर्भित विचार रखते हुए कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती न केवल आर्य समाज के संस्थापक थे, बल्कि वे देशभक्त होने के साथ-साथ महान चिंतक और समाज-सुधारक भी थे ।इन्होंने समाज की तरक्की के लिए कई बड़े-बड़े कार्य किए । बाल विवाह, सती प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर कर समाज को नई दिशा दिखाई । इन कुरीतियों को दूर करने के लिए उन्होंने वेदों का प्रमाण दिया ।आज के युवा जागरूक हैं । उन्हें स्वामी दयानंद सरस्वती के अनमोल विचारों को पढ़ना चाहिए । मौके पर हवन में शामिल कक्षा सप्तम के स्कूली बच्चों के साथ-साथ वर्ग शिक्षक श्रवण कुमार पांडे एवं आशुतोष शास्त्री व संगीत शिक्षक योगेंद्र त्रिपाठी बच्चों की अगुवाई कर रहे थे