FeaturedUttar pradesh

प्रयाग संगम सेवा संस्थान ‘ व्दारा दीपावली मे गरीबो मे खाघ सामग्री वितरण का कार्यक्रम हुआ संपन्न

नेहा तिवारी
प्रयागराज। हर घर दीप जले हर घर रोशन हो के तहत एक मुहीम चलायी गयी है। जिसके व्दारा क्षेत्र के हर गरीब और मुशिहारा बस्ती मे सेवा संस्थान व्दारा स्वदेशी वस्तु देकर उनका घर रोशन करने की एक योजना बनायी गयी। जिसमे मिट्टी का दीपक ,रुई बाती ,लाई चना,नमकीन ,सरसो तेल इत्यादी वस्तुए वितरण की जा रही है।इसी क्रम मे आज रिगवा मोड के पास मुशिहारा बस्ती और चन्दईया बारी मे मुशिहारा बस्ती मे संस्थान की मार्गदर्शन उपजिलाधिकारी बारा आई एस शौम्या गुरु रानी व्दारा सामग्री वितरण की गयी ,और उनके व्दारा सामग्री वितरण की गयी , और उनके व्दारा टीम की काफी प्रशंशा की गयी, बोली की मै ‘ संस्थान के सभी नेट कार्य मे उनके साथ खडी़ रहुंगी । कार्यक्रम मे मौजूद रहे अध्यक्ष सुधांशु मिश्र ,रावेद्र,अविनाश,प्रधान जसरा,आशीष ,पंचम पटेल,शनी शुक्ला,शेखर ,शनी सिंह,आलोक पाठक ,किसन तिवारी,राम नरेश,मयंक ओझा,अमित,अभिषेक,देवेंद्र, आशीष मिश्र ,विजय राज आदि लोग संस्था मे मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button