FeaturedJamshedpurJharkhand

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा

पंचायत भवन हल्दीपोखर में आयोजित निशुल्क ग्रामीण स्वास्थ्य जाँच शिविर में पहुंचे कुणाल षाड़ंगी व पूर्व विधायक मेनका सरदार

जमशेदपुर: नाम्या स्माइल फाउंडेशन, राजस्थान समाज संघ हल्दीपोखर व रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, राज कचहरी पंचायत भवन, हल्दीपोखर में आयोजित की गई। इसमें नाम्या स्माइल फाउन्डेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी, पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार, मुखिया देवी भूमिज व पूर्व जिला परिषद सदस्य सुदीप्तो दे राना उपस्थित रहे।
इस स्वास्थ्य शिविर मे 1112 से ज्यादा लोगों ने जांच करवाया। इस शिविर की खास विशेषता यह थी कि यह विशेष तौर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनीता सहाय, सामान्य चिकित्सक डॉक्टर मनीष, डॉ मृत्युंजय सिंह, डॉ आशुतोष कुंडू, डॉ सुकांत सीट, ब्लड शुगर की जांच के लिए प्रतिभा पैथोलॉजी, फिजियोथेरेपी डॉ सोनाली शर्मा समेत डॉक्टर मोनाली बैनर्जी, आंखों की जांच के पूर्णिमा नेत्रालय, डेंटल ट्रीटमेंट के लिए डॉ विशाल लोधा व हृदय रोग के विशेषज्ञ डॉ खान, नेफ्रो डॉ सुजीत कुमार मेडिट्रिना से रोगियों की जांच के लिए उपस्थित थे।
इस जांच शिविर में अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा निशुल्क सभी लोगों के सेहत की जांच की गई। इस शिविर में पीड़ितों को दवा भी निशुल्क मुहैया कराया गया। जिन मरीज़ों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया, उनकी आंखों का ऑपेरशन पूर्णिमा नेत्रालय में निशुल्क किया जाएगा।
नाम्या स्माइल फाउंडेशन द्वारा सभी अतिथियों व चिकित्सकों को बुके और नाम्या कॉप देकर सम्मानित किया गया। कैंप के दौरान नाम्या स्माइल फाउंडेशन के सदस्य पूर्णेन्दु पात्रा का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।
इस मौके पर राजस्थान समाज संघ हल्दीपोखर के सदस्य रमेश मोदी, विजय केडिया, महेश केडिया, योगेश केडिया, दिलीप अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, बाबूलाल माहेश्वरी, ओम् प्रकाश अग्रवाल, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, निलेश खंडेलवाल, मनोहर शर्मा, संदीप अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, महेश बियानी, सुरेश माहेश्वरी, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी से निकिता मेहता, उमंग झुनझुनवाला, कृष्णा खरिया, जितेश कुमार,विशाल लोधा, राहुल कुमार, नाम्या स्माइल फाउन्डेशन से निधि केडिया, पूर्णेन्दु पात्रा,सतप्रित सिंह, धवल सेठ,पूर्णेन्दु आचार्य, उज्जवल तिवारी, रोहित कुमार और भी अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button