FeaturedJamshedpurJharkhand

पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर पश्चिमी एवं रसुनचोपा मे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मे उमड़ी भीड़

ग्रामीणों के बीच परिसंपत्ति का वितरण, 3804 समस्याओं को सूचिबद्ध किया गया

जमशेदपुर। झारखंड सरकार के निर्देशानुसार आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर पश्चिमी एवं रसुनचोपा पंचायत मे एक दिवसीय शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया । प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल कच्छप एवं अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद की देखरेख मे आयोजित शिविर मे 18 विभाग के द्वारा स्टॉल लगाया गया था, जहां काफी संख्या मे लोग उपस्थित हुये । मौके पर समस्याओं से संबंधित 3804 आवेदन आये, जिसमें 529 समस्याओं को ऑन द स्पॉट समाधान किया गया । इस दौरान अतिथि के रूप मे जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल, उपप्रमुख उर्मिला सामाद, मुखिया फरजाना सुल्तान, मुखिया सिमती सरदार आदि उपस्थित थी । यहां अतिथियों ने कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार सरकार की महत्वपूर्ण कार्यक्रम है ।

सरकार ग्रामीणों की समस्याओं को हल करने पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम के साथ आपके द्वार तक आ रही है । आप इस योजना का लाभ लें । झारखंड सरकार जैसे बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, रोजगार सृजन योजना, पशुधन विकास योजना, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, कंबल वितरण, छात्रवृत्ति योजना, सर्वजन पेंशन योजना जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का लक्ष्य तय किया है । इस अवसर पर मुख्य रूप से पोटका के अंचलाधिकारी ईम्तियाज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल गौरव कमान कच्छप, सीडीपीओ विभा सिन्हा, बीएएचओ डॉ अशोक कुमार, एमओआईसी डॉ रजनी महाकुड़, बीपीआरओ अख्तर हुसैन, पंसस लालबुड़ी सरदार एवं शबिना खातुन, उपमुखिया पाखी मंडल एवं शाहिद परवेज राजू, बीपीएम मंटू कुमार मुंडा, बीडब्डूओ वीरेंद्र पंडीत, पंचायत सचिव भास्कर महतो, महावीर महतो, रोजगार सेवक ईश्वरलाल सरदार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button