FeaturedJamshedpurJharkhandNational

पतंजलि युवा भारत ने हिंदू नव वर्ष के अवसर पर सत्यनारायण पूजा सह यज्ञ – हवन का किया आयोजन


जमशेदपुर। हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का शुभारंभ मंगलवार 9 अप्रैल 2024 को हो गया है। इस अवसर पर पतंजलि युवा भारत द्वारा सारजमदा बस्ती में सत्यनारायण पूजा सह यज्ञ – हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुरोहित की भूमिका निभा रहे बाबूलाल पांडेय जी को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सनातन धर्मावलंबियों के लिए बहुत ही विशेष दिन है। ब्रह्म पुराण के अनुसार इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। सम्राट विक्रमादित्य के नाम से ही आज के दिन से विक्रम संवत की शुरुआत मानी जाती है। आज से ही चैत्र नवरात्रि की भी शुरुआत होती है और इसी माह नवमी तिथि को प्रभु श्री राम जी का जन्म हुआ था। अतः यह पूरा महीना ही हिंदू धर्मावलंबियों के लिए बहुत ही पुण्यदायी है ।कार्यक्रम में ऋषभ कुमार सिंह, नीतिका कुमारी, शोभा देवी, कलावती देवी, हेमलता सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर रामस्वरूप सिंह, अजय वर्मा, लाल मणि सिंह की गरिमा में उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button