FeaturedJamshedpur

पतंजलि परिवार की ओर से भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस मनाया गया

जमशेदपुर। भारत स्वाभिमान, पतंजलि परिवार के तत्वावधान में टेल्को बिरसानगर स्थित दिव्य धाम में योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, वैदिक संस्कृति की निष्काम सेवा, साधना एवं संघर्ष के 27 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस समारोह उल्लास पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए सत्संग – भजन, ध्यान योग, आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान के तहत सामूहिक सूर्य नमस्कार, वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन एवं संगठन विस्तार के लिए विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पतंजलि योग समिति पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी कृष्ण ओम कुमार, यज्ञ – हवन का संचालन भारत स्वाभिमान के शशि शेखर प्रसाद सिंह एवम् 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान का संचालन पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने किया । धन्यवाद ज्ञापन पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी बिहारी लाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पतंजलि जिला विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता सतीश सिंह, अधिवक्ता एवं वरिष्ठ योग शिक्षक गुलाब सिंह, इंद्रपाल वर्मा, अजय वर्मा रामबाबू सिंह, शिवपूजन सिंह निरंजन सिंह, श्यामनंदन प्रसाद,अमरनाथ एवम् अशोक कुमार उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button