FeaturedJamshedpur

नाम्या स्माइल फाउंडेशन के द्वारा दिव्यांग को भेंट किया अत्याधुनिक व्हील चेयर, व्हील चेयर पाकर खिल उठे चेहरे

जमशेदपुर। पोटका विधानसभा अन्तर्गत खेरपाल पंचायत के खेरपाल गांव के लकडू महाकुड जो कि चलने फिरने में असमर्थ है उनके पुत्र ने समाजसेवी गणेश सरदार से संपर्क साधा और अपने पिता की परिस्थिति बताई गणेश सरदार ने या बात नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी जी को पहुंचाई उन्होंने नाम्या स्माइल फाउंडेशन से व्हीलचेयर का इंतजाम कर परिवार को मुहैया कराया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नाम्या स्माइल फाउंडेशन संस्थापक कुणाल षाड़ंगी एवं पोटका विधानसभा के पूर्व लोकप्रिय विधायक मेनका सरदार जी उपस्थित थे।
ह्वीलचेयर मिलने से उनके दैनिक जीवन की गतिविधियां आसान होगी और अब वे भी अन्य सामान्य लोगों की तरह आस-पास भ्रमण कर पाएंगे। इस दौरान लकडू महाकुड व उनके परिवार के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ दिख रही थी। परिवारजनों ने कुणाल षाड़ंगी एवं नाम्या स्माइल फाउंडेशन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे समय में संस्था ने उनकी परेशानी समझकर मदद की।
इस मौके पर महिला नेत्री श्रीमती दुखनीमई सरदार, पोटका मंडल अध्यक्ष सुदीप डे, कवाली मंडल महामंत्री दुलाल मंडल युवा मोर्चा पोटका मंडल अध्यक्ष यदुपति गोप, मंडल उपाध्यक्ष अचिन गोप, वरिष्ट भाजपा नेता गौरंगो पाल एवं नाम्या स्माईल फाउंडेशन से निकिता मेहता, निधि केडिया, राज मिश्रा, सहित अन्य युवा मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button