FeaturedJamshedpur

देश के प्रधानमंत्री जासूस बन बैठे हैं – युवा काँग्रेस

तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा । युवा कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज के निर्देशानुसार युवा काँग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रीतम बॉंकिरा के नेतृत्व में युवा कॉंग्रेस ने पेगासस (स्पाइवेयर)के द्वारा देश के सरकारी संस्थानों ,न्यायपालिका, सेना,राजनेताओं एंव आम जनता के फोन टैप करने एंव जासूसी करने को लेकर देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शहीद पार्क के समीप बुधवार को जोरदार तरीके से नारेबाजी कर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया ।युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रीतम बॉंकिरा ने कहा कि देश की जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री को भारत को विकासशील से विकसित बनाने के लिए चुना था लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री ने जनता के जनादेश का मजाक उड़ाते हुए सबकी जासूसी की उनके निजता के अधिकार का खुला उल्लंघन किया है और जब इस मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी जी ने सदन में प्रधानमंत्री से सवाल पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और चुप्पी साध ली।
प्रधानमंत्री द्वारा जवाब नहीं देने और चुप्पी साध लेने से यह बात पुख्ता हो जाती है कि प्रधानमंत्री ने पेगासस स्पाइवेयर द्वारा जासूसी व फोन टैप कर देश के गौरव और भारत के लोगों के मान-सम्मान को गहरी ठेस पंहुचाई है,इसके लिए प्रधानमंत्री जी सार्वजनिक रूप देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रीतम बॉंकिरा,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष संदीप सन्नी देवगम,कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बर राय चौधरी,युवा काँग्रेस प्रदेश सचिव दीनबंधु बोयपाई ,युवा कांग्रेस के सदर विधानसभाध्यक्ष नरंगा देवगम,चक्रधरपुर विधानसभाध्यक्ष मूंगालाल सरदार,युवा कांग्रेस सदर नगर अध्यक्ष मो॰ सलीम , युवा काँग्रेस मझगांव विधानसभा उपाध्यक्ष सन्नी पाट पिंगुवा,बीस सूत्री सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय,अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष तौहिद आलम,वरीय काँग्रेसी बबलू कुमार रजक ,सागु चरण हेम्ब्रोम,नन्द गोपाल दास,गुरूचरण सामड,कार्यालय सचिव सुशील दास आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button