FeaturedUttar pradesh

थाने का मुशी बना न्यायाधीश दो भाइयो के बीच हुए झगडे़ को मुशी ने पंद्रह सौ रू0 मे लेकर जबरन कराया समझौता

नेहा तिवारी
प्रयागराज; पूरामुफ्ती थाना मे फारियादिओ को न्याय मिलना अब असंभब हो गया है ।न्याय दिलाने के बजाए विपक्ष से मिलकर रू0 लेकर पुलिस व्दारा जबरन समझौता करा दिया जाता है।जिससे अधिकतर फरियादियों को इस थाने से निष्पक्ष न्याय नही मिल पाता है।दो भाईयो के बीच हुए झगडो को थानाध्यक्ष की गैर मौजूदगी मे पूरामुफ्ती थाने का मुंशी विपक्ष से मिलकर 15 सौ रू0 लेकर पीडि़त पक्ष के बीच जबरन समझौता करा कर घर भेज दीया। जबकि अभी भी दो पक्षो के बीच आशंका बनी हुई है।

पूरामुफ्ती थानाक्षेत्र के गोहमलवा गांव निवासी दो भाईयो के बीच हुए आपसी विवाद को लेकर पीडित पक्ष ने डायल 112 को फोन लगाकर आपात सहायता की मांग की जिससे चंद मिनटो मे डायल 112 के सिपाहियो ने पहुँच कर दोनो पक्ष को पूरामुफ्ती थाना लाए और वही छोड़कर चले गये ।कानूनी कार्यवाही करने के बजाए थानाध्यक्ष के गैर मौजूदगी मे थाने मौजूद मुशी ने विपक्ष से मिलकर 15 सौ रू0 ले लिया और पीडित पक्ष के ऊपर दबाव बनाना शुरु कर दिया और दोनो लोगो का सादे पन्ने पर दस्तकत करवा कर घर भेज दिया।

Related Articles

Back to top button