FeaturedJamshedpur

तैलिक साहू महासभा ने महादानवीर भामाशाह की मनायी पुण्यतिथि

जमशेदपुर। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में साकची (एमजीएम) भामाशाह गोलचक्कर में महादानवीर भामाशाह जी के 422 वा पुण्यतिथि को गौरव दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर भामाशाह जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको नमन किया गया। साथ ही जरूरतमंद 51 लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने कहा कि आने वाले समय में जल्द ही इस गोल चक्कर पर भामाशाह जी की प्रतिमा लगाने का कार्य किया जाएगा। युद्ध के दौरान महाराणा प्रताप जी ने अपने मित्र भामाशाह से मदत मांगा था फिर दानवीर भामाशाह जी ने अपना पूरा खजाना खोल दिया था, इसलिए उन्हें दानवीर भामाशाह कहा जाता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से चंदिका प्रसाद, रंजीत कुमार साव, सह सचिव पिंटू साव, पप्पू साहू, विदेशी साव, युवा अध्यक्ष आदित्य धनराज साह, महिला अध्यक्ष पूजा साहू, राकेश कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, जितेंद्र साहू, गौतम साहू, सूरज प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button