Uncategorized

तुलसी भवन में साहित्य जगत में अभूतपूर्व कार्यक्रम छंदमाल्य का आयोजन 11 सितंबर को : प्रसनजीत तिवारी

जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन /तुलसी भवन द्वारा भारतवर्ष के हिन्दी साहित्य जगत में अभूतपूर्व कार्यक्रम छंदमाल्य’ का आयोजन तुलसी भवन के मुख्य सभागार में आगामी 11 सितम्बर’22 को होना सुनिश्चित हुआ है । कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ हो कर संध्या 7 बजे तक अनवरत आयोजित होगा । पूरा कार्यक्रम छंदों एवं पद्य में ही संचालित होगा। केवल मुख्य अतिथि एवं भारतवर्ष में छंद के विशेषज्ञ के रूप में ख्यात राँची से डॉ जंग बहादुर पाण्डेय ही अपना उद्बोधन गद्य में करेंगे । इस अवसर पर 11 विद्वान/विदुषियों ( श्रीमती प्रतिभा प्रसाद ‘कुमकुम, डॉ संध्या सिन्हा ‘सूफी’, छत्तीसगढ़ से श्री महंत, राँची से मनीषा सहाय ‘सुमन’, श्रीमती निवेदिता श्रीवास्तव ‘गार्गी’, श्रीमती शोभा किरण, श्रीमती आरती श्रीवास्तव ‘ विपुला’, घाटशिला से डॉ रजनी रंजन, किरण कुमार ‘वर्तनी’, दीपक वर्मा ‘दीप’, हैदराबाद से मंजू भारद्वाज ) द्वारा दोहा, चौपाई, कुंडलिया, आल्हा, घनाक्षरी छंदों में प्रस्तुति होगी । द्वितीय सत्र में प्रतिभागियों का सम्मान एवं 5 पुस्तकों का विमोचन भी होगा । अंतिम सत्र खुला मंच होगा, अपराह्न 4 बजे से जिसमें झारखण्ड भर से 18-25 कवियों की छंद में ही प्रस्तुति होगी । इस कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती प्रतिभा प्रसाद हैं ।
प्रेस वार्ता में तुलसी भवन के न्यासी श्री अरुण तिवारी, अध्यक्ष शसुभाष चन्द्र मुनका, मानद महासचिव प्रसनजीत तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री बिमल जालान, कार्यकारिणी से श्री प्रकाश मेहता, संयोजिका श्रीमती प्रतिभा प्रसाद ‘कुमकुम, डॉ सन्ध्या सिन्हा ‘सूफी’, श्रीमती निवेदिता श्रीवास्तव ‘गार्गी’, श्रीमती आरती श्रीवास्तव ‘विपुला’, श्रीमती मनीषा सहाय ‘सुमन’, श्री दीपक वर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button