FeaturedJamshedpur

ढलाई कार्य में जुड़े मजदूरों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया अपनी पीड़ा

जमशेदपुर। मानगों के ढलाई कार्य से जुड़े मजदूरों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर बताई अपनी पीड़ा ।मानगों के मजदूरो ने बताया की जो ढलाई का काम करते हैं प्रत्येक दिन सुबह मिक्चर मशीन के साथ अपने काम पर जाते हैं। मानगो बस स्टैंड के समीप ट्रैफिक पुलिस के द्वारा इन्हें इस बात का हवाला देकर रोका जाता है कि आपकी गाड़ी 8 चक्का की है। चार चक्का टेंपो का जो टोचन करता है और चार चक्का मिक्चर मशीन का जो बिना इंजन का बिना आरटीओ का नंबर का है । एक घंटे रुकने के बाद जब मजदूर को मजदूरी नुकसान होने लगती है तो ट्रैफिक पुलिस का दलाल आते हैं और बारगेनिंग करते हैं और 200 से ₹500 दूर में रखे हुए खाली बैग में डालने को कहते हैं ढलाई के मजदूरों की बात सुनकर विकास सिंह ने मौके पर ही यातायात उपाधीक्षक को फोन कर सारे मामले से अवगत कराया। उपाधीक्षक ने कहा सभी लोगों को मेरा नंबर दे दीजिए अगर ऐसी गलती कोई भी करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी । मौके में पहुंचे विकास सिंह ने कहा कि मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । अगर परेशानी कम नहीं होगी तो एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही पूरे मजदूरों के साथ एक दिन सामूहिक काम को बंद रखकर अपना विरोध प्रकट किया जाएगा । मौके पर मुख्य रूप से भरत साहू ,शमशाद आलम ,विकास शर्मा, गोरा चंद्र गोराई, बबलू प्रसाद, मुक्तावल हुसैन, महेंद्र मौर्य, शेखर गोप, दिलीप प्रसाद, इरशाद आलम, पप्पू चौधरी, कल्लू गोराई, अजय लोहार, इनामुल हक, राम सिंह कुशवाहा, मनोज ओझा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button