FeaturedJamshedpur

डीसी से मिलने पहुंचे ईसाई समाज के लोग, कहा-लगाया जा रहा धर्म परिवर्तन का गलत आरोप

जमशेदपुर. गोलमुरी स्थित द चर्च ऑफ लीविंग लव पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाने के बाद बुधवार को पास्टर रवि धनगेर और ईसाई समुदाय के लोग उपायुक्त से मिलने पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से पॉस्टर रवि धनगेर ने बताया है कि राष्ट्रीय मसीही संघ जो अखिल भारतीय स्तर पर स्थापित है. इसका मुख्यालय जालघर, पंजाब में है. इसी संस्था की शाखा गोलमुरी, टिनप्लेट शहर में है. पिछले कई वर्षों से संस्था सामाजिक एवं धार्मिक रूप से कार्यरत है. कहा गया है कि बीते कुछ दिनों से कुछ असामाजिक तत्व द्वारा उनके धार्मिक स्थल में प्रवेश करके पूजा-अर्चना में विघ्न डाला जा रहा है. उनके द्वारा बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी जाती है और चर्च में आए हुए लोगों के साथ अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज किया जा रहा है. इससे ईसाई अल्पसंख्यक समुदाय बुरी तरह से आतंकित है. ज्ञापन में कहा गया है कि इनका विरोध करने पर उल्टे धर्म परिवर्तन एवं अन्य आरोप लगाकर झूठी शिकायत प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से करते हैं. इससे संस्था एवं धर्म का घोर अपमान एवं बदनामी हो रही हैं. उन्होंने उपायुक्त से निवेदन किया है कि धार्मिक स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने वाले एवं समाज में घृणा फैलाने वाले तत्वों पर अविलंब रोक लगाते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाये.

Related Articles

Back to top button