Uncategorized

बिरसानगर के मोहरदा में डोर टू डोर फ्री सैनिटाइजेशन कार्यक्रम का शुभारंभ

मनप्रीत कौर
बीर बुधु विकास केंद्र, झारखण्ड संस्था की जमशेदपुर इकाई के द्वारा जमशेदपुर के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिरसा नगर के मोहरदा में डोर टू डोर फ्री सैनिटाइजेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया| इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह थे, उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव हेतु संस्था द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता एवं डोर टू डोर सैनिटाइजेशन कार्यक्रम काफी सराहनीय है| इस महामारी से स्वयं सुरक्षित रह कर ही इससे लड़ाई जीती जा सकती हैl
इस कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि पूर्वी विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि अजय सिन्हा उपस्थित थे| उन्होंने कहा कि शहरों के बीचो बीच तो कई तरह की सुविधा मिल जाती है लेकिन सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की सुविधा पहुंचाना निश्चित ही सराहनीय प्रयास है ,इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन उन्होंने दिया l
इस संस्था की सचिव सुमति कच्छप ने कहा कि बीर बुधु विकास केंद्र ,संस्था अखिल भारतीय स्तर पर सेवा का कार्य करती है और कोरोना काल में समाज के हर तरह के समस्या का समाधान संस्था के सदस्यों ने या इससे जुड़े लोगों ने किया संस्था के द्वारा जमशेदपुर के हर मोहल्ले में इस कार्यक्रम को चलाने का निर्णय लिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकेl
इस कार्यक्रम में सभी सम्मानित अतिथि को तुलसी पौधा और अंग वस्त्र देकर उनको सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम का संचालन प्रभात शंकर तिवारी ने किया जबकि है इसे सफल करने में मुख्य रूप से सुधीर कुमार सिंह, रामजीवन गोप नवनीत कुमार सिंह, सतनाम सिंह ,गणेश जायसवाल, प्रशांत पाण्डेय ,अर्जुन गोप सहित संस्था के अन्य सदस्यों का सहयोग रहाl

कार्यक्रम समाप्ति के बाद मोहल्ले में डोर टू डोर सैनिटाइजेशन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमें बस्ती वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Related Articles

Back to top button