FeaturedJamshedpurJharkhand

टेल्को में आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण का स्वर्ण जयंती जन्मोत्सव जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया

जमशेदपुर। आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण के स्वर्ण जयंती जन्मोत्सव जड़ी-बूटी दिवस पतंजलि योग परिवार पूर्वी सिंहभूम द्वारा टेल्को घोड़ाबांधा के पर्वतीय क्षेत्र में औषधीय पौधों का रोपण सह वितरण समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में फलदार तथा औषधीय पौधों का रोपण तथा वितरण किया गया जिसमें आम, बरगद, अमरुद, गिलोय, नीम, सदाबहार, पत्थरचट्टा, एलोवेरा, इंसुलिन, करी पत्ता आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार ने आयुर्वेद के क्षेत्र में आचार्य बालकृष्ण के महती योगदान को याद करते हुए कहा कि औषधीय पौधों का रोपण, संरक्षण एवं सदुपयोग आज हर भारतीय की आवश्यकता ही नहीं बल्कि परम कर्तव्य बन गया है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी बिहारी लाल ने कहा कि हम सभी को बरसात के दिनों में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर प्रकृति को स्वच्छ, सुंदर और संपन्न बनाने में मदद करना चाहिए।

मौके पर पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा, वरिष्ठ योग शिक्षक उमापति लाल दास, नारायण चंद्र शील, रामबाबू सिंह, शिव प्रसाद सिंह, दीनानाथ शर्मा अतुल चंद्र गोराई, योगेंद्र पांडे समेत जमशेदपुर के विभिन्न पतंजलि योग कक्षाओं के साधक गण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन योग साधक अमरनाथ ने किया।

Related Articles

Back to top button