FeaturedJamshedpurJharkhandNational

टाटानगर रेलवे स्टेशन में महिलाओं के लिए पिंक रूम का उद्घाटन

जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व जोन के मॉडल स्टेशन टाटानगर में पहली बार महिला कर्मचारियों के लिए पिंक रूम का उद्घाटन सर्वो(साउथ ईस्टर्न रेलवे वूमेन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन) की सविता सोरेन, रश्मि किरण, पंकज चंदेरिया, फरजाना, डॉक्टर टोपनो तथा डॉक्टर पोली ने किया
उद्घाटन में स्टेशन निदेशक रघुवंश कुमार, सीसीआई अंजनी राय, संतोष प्रसाद, रेलवे डॉक्टर टोपनो एवं डॉक्टर पाली, वाणिज्य उपाधीक्षक ए के लंका ,अर्पिता व पिंकी, कैटरिंग इंस्पेक्टर राकेश कुमार तथा अन्य रेल कर्मचारी और अधिकारी शामिल हुए।
टाटानगर स्टेशन में ड्यूटी के दरमियान महिला कर्मचारी को होने वाली दिक्कत को ध्यान में रखते हुए वाणिज्य विभाग द्वारा पिंक रूम की योजना बनाई गई जिसे चक्रधरपुर मंडल ने मंजूर कर लिया
इस उद्घाटन के अवसर पर डॉक्टर पोली ने कहा महिला रेल कर्मचारियों के प्रयास से स्टेशन पर एक नई सुविधा शुरू हुई है जो रेलवे जोन में मिसाल बन गई है इस नई सुविधा से महिला कर्मचारियों में हर्ष का वातावरण है।

Related Articles

Back to top button