FeaturedJamshedpurJharkhandNational

टनल में फंसे झारखंड के पन्द्रह कर्मवीरो और उनके परिजनों का हौसला बनाये हुये पुर्वी सिंहभूम जिला के उपश्रमायुक्त राकेश प्रसाद

जमशेदपुर। उत्तर काशी में दस नवंबर को आये भुकंप से किलियारा टनल में धंसान हों जाने से 41 मजदूर मजदूर सत्रह दिन से फंसे हुए हैं और उन्हें बचाने के लिए हर संभवना प्रयास किया जा रहा है।.पुरा देश इस वक्त उनके सलामती के लिये दुआ कर रहा है और उन कर्मवीरो का हालचाल जानने के लिए प्रत्येक दिन प्रधानमंत्री भी किलियारा टनल से अपडेट लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जो लगातार साइट पर आकर निरक्षण कर रहे हैं। उन्हें आवश्यक निर्देश भी दें रहे। कई केन्द्रीय मंत्री और अन्य राज्यों से मंत्रियों एवं उच्च अधिकारियों का भी लगातार आने का सिलसिला जारी है। और असम, बंगाल, उड़ीसा, बिहार ,उत्तर प्रदेश,के बड़े उच्च पदाधिकारी गण उत्तर काशी में रह कर अपने अपने राज्य के फंसे मजदूरों का हालचाल जानने के लिये उपस्थित है । वही झारखंड का कोई मंत्री वहां नहीं पहुंच पाया है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार पांच दिनों से एक मात्र अकेले ही उत्तर काशी में रह कर झारखंड श्रम नियोजन विभाग के संयुक्त श्रमयुक्त सह जमशेदपुर के उप श्रमायुक्त श्री राकेश प्रसाद सुबह से लेकर शाम तक झारखंड के पन्द्रह कर्मवीरो के कुशलता कि जानकारी लेकर यहां मैजुद उनके परिजनों से मुलाकात कर उनकी हौसला बनाये हुये है।.प्रत्येक दिन यहां का वास्तु स्थिति कि जानकारी श्रम विभाग के सचिव श्री राकेश शर्मा को दें रहें हैं जो माननीय मुख्यमंत्री को आवगत करा रहे है और आगे का दिशा-निर्देश प्राप्त कर अपनी तैयारियों में जुटे हुये हैं। उन्होंने अस्वस्त करायें है युद्ध स्तर से चल रहे बचाव कार्य में
अगर किसी प्रकार के अड़चन नहीं आया तो 30, नवंबर को तक सुरंग में फंसे सभी कर्मवीरो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जायेगा उसके बाद कर्मवीरो का स्वास्थ्य जांच कर सही सलामत उन्हें कुशलतापूर्वक परिजनों के साथ घर वापस भेज दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button