FeaturedJamshedpur

जिला मारवाड़ी सम्मेलन मार्च में करेगा मारवाड़ महोत्सव का आयोजन


जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभुम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की कार्यकारणी की बैठक में आगामी 25 से 30 मार्च 2022 को वृहत रूप से मारवाड़ महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। अगर कोरोना संक्रमण की स्थितिया अनुकूल रहती है तो .आनेवाले समय में इससे संबंधित समाज बंधुओ तथा समाज के विभिन्न संस्थाओ के साथ बैठक कर इसकी विस्तृत रूप रेखा तैयार की जाएगी। ऐसा प्रयास होगा की इस वृहत कार्यकम में जिला समेत के पुरे झारखण्ड एवं आस-पास के राज्यों से भी लोगो को जोड़ा जा सके।
साकची शिव मंदिर में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अशोक मोदी ने.स्वागत उदगार दिया। बैठक का सफल संचालन करते हुए जिला महामंत्री अरुण गुप्ता ने विगत दिनों जिला के द्वारा किये गए कार्याे का विवरण प्रस्तुत किया। जिसमे बताया गया की इस सत्र में जिले में अब तक 160 आजीवन सदस्यों को जोड़ा जा चुका है।
वर्तमान में जिला में कुल आजीवन सदस्यों की संख्या 760 के करीब है। जिसे आगामी कुछ माह में एक हजार के करीब करने का लक्ष्य है, जिसमे कोशिश रहेगी की महिलाओ की भी ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो। जिला कोषाध्यक्ष सीए विवेक चौधरी ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया जिसे उपस्थित सदस्यों द्वारा एक मत से पारित किया गया।
बैठक के दौरान सिंहभूम चेंबर अध्यक्ष चुने जाने पर विजय आनंद मूनका एवं प्रांतीय मारवाड़ी सम्मलेन का ऑडिटर नियुक्त किये जाने पर सीए विवेक चौधरी को सम्मानित किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से वरीय प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक भालोटिया, निर्मल काबरा, उमेश शाह, अरुण बाकरेवाल, ओम प्रकाश रिंगासिया, महाबीर मोदी, सुरेश कावंटिया, ममता मुरारका, मोहित शाह, राजेश पसारी, दुर्गा दत्त लोधा आदिो ने अपने बहुमूल्य विचार एवं सुझाव रखे। अंत में जिला सचिव संगीता मित्तल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
बैठक में बजरंग लाल अग्रवाल, सांवरमल शर्मा, रमेश मूनका, अंजू चेतानी, ममता अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, महाबीर अग्रवाल, विजय खेमका, बनवारीलाल खंडेलवाल, नरेश कुमार अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, बिनोद मित्तल, तुलसी खेमका, कमलेश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, महाबीर गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, कमलेश चौधरी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button