GOVERMENTJamshedpurJharkhandUttar pradesh

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दधिकांदों मेला की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न

नेहा तिवारी
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में दधिकांदों मेला के आयोजन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बंध में दधिकांदों मेला आयोजन समितियों के सदस्यों एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में दधिकांदों मेला आयोजन समितियों के सदस्यों से मेले के सकुशल आयोजन के सम्बंध में सुझाव भी मांगे गये, जिसपर समितियों के सदस्यों के द्वारा ढीले एवं जर्जर विद्युत तारों, साफ-सफाई एवं मार्गों को ठीक कराये जाने हेतु कहा गया। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अभियंताओं को दधिकांदों मेला लगने वाले स्थानों तथा मार्गों पर ढीले एवं जर्जर तारों को तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर एवं एस.पी. सिटी तथा सम्बंधित क्षेत्रों के अपर नगर मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों को आज ही क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने नगर निगम को साफ-सफाई, पीने के पानी, स्ट्रीट लाइटों एवं मार्गों को तत्काल ठीक कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को दधिकांदों मेला वाले स्थलों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया है तथा अग्निशमन विभाग को मेला वाले स्थलों पर अग्निशमन की गाड़ियों की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने दधिकांदों मेला आयोजन समितियों को अपने वालंटियर नियुक्त करने तथा उनकी सूची उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि मेले में सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा बलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की जायेगी तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी तथा वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी। उन्होंने गलियों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, एस.पी. सिटी दिनेश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी नानक सरन सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों के साथ-साथ दधिकांदों मेला आयोजन समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button