FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जमशेदपुर संवाददाता भाई दूज पर बहनों ने के भाई की लंबी उम्र की कामना


हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है जो सभी बहन अपने भाई को अपने घर निमंत्रण देकर बुलाती हैं और उनके माथे पर तिलक लगाकर गोवर्धन भगवान की आकृति बनाकर गोधन कोटा जाता है और बजरी और मिठाई खिलाई जाती है भाई को बजरी खिलाने का तात्पर्य है कि भाई वज्र की तरह बलवान और यशस्वी बने और दीर्घायु हो उसके सुंदर भविष्य की कामना करते हुए बहन अपने भाई के लिए गोवर्धन पूजा करती है एक पूजा कदम के अनिल सरपट मनसा पथ स्थित रोड में बहनों के द्वारा धूमधाम से मनाया गया जिसमें काफी संख्या में बहनों ने भाग लिया

Related Articles

Back to top button