FeaturedJamshedpur

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के चौक चौराहे और गलियां होंगी रोशन : सरयू राय

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की गलियाँ एवं चैक चैराहे सोलर एलईडी लाइट से रौशन होंगे. विधायक सरयू राय की पहल पर उनके विधायक निधि के अंशदान एवं झारखंड रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी(जे्रडा) के योगदान से पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में 1563 सोलर एलईडी लाइट लगाने का कार्य आज से प्रारंभ कर दिया गया है। विधायक सरयू राय ने आज बुधवार को गोलमुरी के न्यू केबुल टाउन स्थित मैदान में आयोजित कार्यक्रम से इसकी शुभारंभ की। उन्होंने बताया कि झारखंड में यह पहला प्रोजेक्ट है जिसमें किसी विधान सभा क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर शहरी क्षेत्र में सोलर सट्रीट लाइट लगाया जा रहा है। इस कार्य से पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की असंख्यक लोगों को फायदा होगा और क्षेत्र में असमाजिक तत्वों और अन्य अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगेगी ।

विधायक सरयू राय ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें लगने वाले प्रकाश उपकरण हैवेल जैसे ब्रांड के होंगे जिनकी गुणवत्ता विश्वस्तरीय है। झारखंड सरकार की एजेन्सी ज्रेडा (झारखंड रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी) के द्वारा यह काम किया जा रहा है। लाइट लगाने में सब्सिडी का पैसा ज्रेडा देगी और शेष कीमत विधायक निधि से दी गई है. लाइट लगने के उपरांत पाँच वर्ष तक ज्रेडा इसका मेंटेनेंस करेगी। इस दौरान श्री राय ने कहा की कहा केबुल कंपनी का क्षेत्र बिजली और पेयजल के अभाव में 20 वर्षो से जूझ रहा है और पुरा क्षेत्र अंधेर ग्रस्त रहता था यही कारण रहा कि इस क्षेत्र में सोलार सट्रीट लाइट अधिष्ठापन को प्राथमिकता दी गई । इन 1563 सोलर एलईडी लाइट के लगवाने में लगभग 2 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत आ रही है। जिसमें अंशदान के तौर पर विधायक सरयू राय ने अपने विधायक निधि से 85 लाख रुपये की राशि अंशदान के तौर पर प्रदान की है।

कार्यक्रम के दौरान विधायक सरयू राय ने बताया कि सोलर एलईडी लाइट लग जाने से न केवल गैर कंपनी क्षेत्रों में डीवीसी के पावर कट होने के उपरांत गलियों एवं चैराहों मे ंअंधेरा छा जाने का समस्या से नागरिकों को निजात मिलेगी बल्कि अक्षय ऊर्जा का उपयोग भी हो सकेगा और डीवीसी के पावर खपत होने पर प्रत्येक यूनिट पर आने वाले करोड़ों रुपयों की बचत होगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरूआत न्यू केबल टाउन क्षेत्र से करने का उद्देश्य यह है कि केबुल कंपनी के बंद हो जाने के उपरांत यह क्षेत्र बुनियादी विकास से वंचित रहा है। उनका प्रयास है कि सरकार के माध्यम से जल्द से जल्द केबुल कंपनी में आर्थिक गतिविधियां फिर से प्रारंभ की जा सके उसको लेकर वे निरंतर प्रयासरत हैं। केबुल कंपनी के संबंध में उपायुक्त ने भी अपनी रिपोर्ट सरकार को भेज दी है। श्री राय ने कहा की केबुल कंपनी का जो भी निर्णय होगा वह सुनिश्चित करेंगे की मजदूर हित से कोई समझौता ना हो ।

पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के गलियों एवं मोहल्लों में लाइट नहीं रहने के कारण नागरिकों को काफी परेशानी होती थी। सरयू राय के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनने के बाद से ही क्षेत्र भ्रमण के दौरान एवं विभिन्न क्षेत्र के नागरिक उनसे संपर्क कर शिकायत करते थे कि उनके बस्ती क्षेत्र में लाइट का पोल तो है लाइट भी लगी है परंतु कई वर्षों से बंद पड़ी है। जिसके बाद तमाम वैसे लाइटों को चिन्हित कर बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया। कार्य प्रारंभ होने के बाद फिर वैसी समस्याएं आने लगी कि बहुत सी लाइट मरम्मत कर पाने की स्थिति में नहीं है। कई जगह पर स्थिति जस की तस बनी रही। जिसको लेकर नगर विकास सचिव से भी वार्ता हुई परंतु इसका संतोषजनक हल नहीं निकल पाया। इसके उपरांत जे्रडा के सोलर लाइट की जानकारी उन्हें हुई जिसके उपरांत क्षेत्र का सर्वे कराकर पता लगवाया गया कि लगभग 1563 सोलर एलईडी लाइट लगवाने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम का संचालन मंजू सिंह ने किया, स्वागत भाषण सुबोध श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन गोलमुरी मंडल अध्यक्ष कैलाश झा ने दिया। इस दौरान मुख्य रूप से डीआरडीए निदेशक शोरभ सिन्हा, जमशेदपुर अक्षेस क ेविशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, जे्रडा के अधिकारी विजय कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार, भाजमो प्रदेश उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, संजीव आचार्या, प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक गोयल, जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव मंच पर उपस्थित थे। इस दौरान समाजसेवी चंद्रगुप्त सिंह, मामराज गुप्ता, शंभु सिंह, मुनेशवर झा, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, पश्चिम विधानसभा संयोजक मुकुल मिश्रा, जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह, निजी सचिव सुधीर सिंह, महासचिव कुलविंदर सिंह पन्नु, मनोज सिंह उज्जैन, उपाध्यक्ष वंदना नामता, भास्कर मुखी, मंत्री विकास गुप्ताय कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, प्रमोद मिश्राय काशीनाथ प्रधान, राजेश मुखी, प्रकाश कोया बिरसानगर मंडल अध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव, बारीडिह मंडल अध्यक्ष विजय नारायण सिंह, टेलको मंडल अध्यक्ष महेश तिवारी, सितारामडेरा मंडल अध्यक्ष बिनोद यादव, बरमामाइंस मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, साकची पश्चिम मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, राजीव चैहान, उलीडीह मंडल महामंत्री प्रेम सक्सेना, जोगींद्र सिंह जोगी, असीम पाठकय कमल किशोर, अभय सिंह, इंद्रजीत सिंह, विजय राव, कविता परमार, विपिन शुक्ला, मुन्ना चैबए, राम विनोद सिंह, भगवती सिंह, जेकेएम राजु, अशोक गोयल, डाँ सबा अहमद, सीमा दासय सोनी सिंहय चंदा सिंह राजपूत, अंजना सिंहय अनिकेत सावरकर, राहुल सिंह तोमर, त्रिलोचन सिंह, शंकर कर्माकर, एम पदमा सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button