FeaturedJamshedpur

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में 37 झारखंड बटालियन एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित, रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ संपन्न


रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के मैदान में रविवार को 37 झारखण्ड बटालियन एनसीसी का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का रविवार को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच संपन्न हुआ. एनसीसी कैडेटों ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया और शिविर स्थित महाविद्यालय के चारों तरफ का परिसर को स्वच्छ किया. कैडेटों के द्वारा शिविर में सुबह की शुरुआत योग से करायी गयी. शिविर में सी सर्टिफिकेट परीक्षा के पाठ्यक्रम को पढ़ाने के साथ ही साथ फायरिंग प्रैक्टिस रायफल रेंज में कराया गया. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसम एन सी सी कैडेटों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन के बाद शिविर के क्रम्प कमाण्डेण्ट कर्नल संजय शांडिल्य के द्वारा फायरिंग में प्रथम पुरस्कार सीनियर डिवीजन (छात्र) कैडेट हरीचरण आल्डा एवं सीनियर विंग (छात्रा) में सार्जेंट पूजा महतो को प्रदान किया. फायरिंग में द्वितीय पुरस्कार सीनियर डिवीजन (छात्र) कैडेट करीम सिटा कॉलेज के विशाल रंजन दास एवं सीनियर विंग (छात्रा) में जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज कि सीपीएल लक्क्षमी माझी जमशेदपुर महिला कॉलेज को दिया गया. वहीं तृतीय पुरस्कार सीनियर डिवीजन (छात्र) कैडेट चाईबासा टाटा कॉलेज के अशोक खलखो और सीनियर विंग (छात्रा) में कैडेट टाटा कॉलेज के ही रेडाग देवगम को दिया गया. शिविर के सीनियर डिवीजन में सीनियर अडर आफिसर नवीन महतो, जमशेदपुर को-आपरेटिव कॉलेज एवं सीनियर विंग में सीनियर अंडर ऑफिसर कैडेट सीता सोरेन, जमशेदपुर को-आपरेटिव कॉलेज को कैडेटों के बेस्ट कंट्रोल एवं कमांड के लिए पुरस्कृत किया गया. वहीं अलग-अलग पुरस्कारों में कैडेट राजवीर सिंह और गर्ल्स कैडेट एडमिनिस्ट्रेटर खुश्बू कुमारी को भी पुरस्कृत किया गया. इस दौरान कैम्प कमाण्डेट कर्नल संजय शॉडिल्य, सुबेदार मेजर जी बी दंगल, एन सी सी अधिकारी मेजर डॉ बी बी भुइया, कैप्टन डॉ विजय कुमार, ले. अरविन्द कुमार सिंह, केयर टेकर मौसुमी पॉल जीसीए खुश्बु कुमारी एवं सभी पी आई स्टाफ उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button