FeaturedJamshedpur

चांडिल साईं मंदिर से आंदोलनकारी का जत्था दिल्ली के लिए रवाना

पानी के लिए जमशेदपुर से दिल्ली की यात्रा के लिए निकले 23 मार्च को प्रातः 5:30 में चांडिल साईं मंदिर से आंदोलनकारी का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हुए ।सुबोध झा छोट राय मुर्मू के नेतृत्व में कृष्णा चंद पात्रो संतोष जायसवाल विश्वजीत पात्रो सनी कुमार ऋतु सिंह प्रभा हसदा विनय कुमार गोविंदा रूपेश कुमार मनोज कुमार जितेंद्र यादव सपन दास एवं अन्य सदस्यगण
बागबेड़ा महानगर विकास समिति संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के अध्यक्ष व संरक्षक सुबोध झा ने कहा जमशेदपुर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री अभय टोप्पो ने फोन कर कहा हम सभी इस योजना को उतारने के लिए विशेष तैयारी कर रहे हैं अभियंता प्रमुख विधानसभा में बैठक कर आगे की रणनीति कैसे यथाशीघ्र काम चालू किया जाएगा उस पर विचार विमर्श किया जा रहा है। अभय टू पुणे आंदोलनकारियों से कहा कि आप सभी आंदोलन को स्थगित कर वापस आए आज हम लोग स्थल निरीक्षण कर सड़क मैं किए गए पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढे को कहां कहां भरना है। इसकी सूची हमें उपलब्ध कराएं हम सभी उस कार्य को निरीक्षण कर जहां-जहां गड्ढे को छोड़ दिया गया है विभाग द्वारा भरवा भरवाने का कार्य किया जाएगा। सुबोध झा ने कहा कार्यपालक अभियंता महोदय आपके द्वारा कार्य किए जा रहे हैं ।बागबेड़ा हरहरगुट्टू कीताडीह परसुडीह रेलवे क्षेत्र के 33 बस्तियों घाघीडीह के कई सड़कों में गड्ढे खोदकर पाइप बिछाया गया और गड्ढे को नहीं भरा गया है आप सभी अस्थल निरीक्षण कर अपनी सूची के हिसाब से भरवाना शुरू करवा दें। और काम को तेजी से करवा के नल से पानी को घर घर गिरा कर लोगों को जल की व्यवस्था उपलब्ध करवा दें। हम सभी आंदोलनकारी पानी देखकर ही आंदोलन को स्थगित कर देंगे। आज यात्रा का तीसरा दिन है ।

Related Articles

Back to top button