घागरा गांव में कई महीनों से हो रही पानी की दिक्कत सूचना मिलते ही विधायक समीर मोहंती ने पेयजल विभाग को जल्द खराब जलमीनार और मोटर बनाने का दिया निर्देश
चाकुलिया प्रखंड के मटियाबांधी पंचायत अंतर्गत पहाड़ों पर बसे घागरा गांव में कई महीनों से ग्रामीणों के बीच पेयजल की किल्लत उत्पन्न हो रही है. जलापूर्ति योजना खराब हो जाने के कारण ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की भीषण समस्या है. इसकी सूचना पाकर स्थिति का जायजा लेने गुरुवार की सुबह विधायक समीर मोहंती घाघरा गांव पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पेयजल समस्या की जानकारी दी. विधायक ने विभाग के पदाधिकारी को अविलंब उक्त स्थल का जायजा लेकर खराब जल मीनार और मोटर की मरम्मत कराने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि इस गांव में डीप बोरिंग का मोटर पिछले कई महीनों से खराब पड़ा है. यह डीप बोरिंग तत्कालीन विधायक विद्युत वरण महतो की विधायक निधि से स्थापित किया गया था. मालूम हो कि यहां एक सोलर जलापूर्ति योजना भी खराब पड़ी है. उक्त गांव में चापाकल भी नहीं है और कुआं में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं है. ऐसे में यहां के ग्रामीण घाघ झरना से पेयजल लाने और नहाने के लिए बाध्य हैं. इस मौके पर झामुमो नेता समीर महतो, उमा महतो, पिकलु महतो, मुखिया प्रतिनिधि हरगोविंद सिंह, पिंटू महतो, जादू नाथ हेमब्रम आदि उपस्थित थे.