FeaturedJamshedpurJharkhand

भाजपा नेता सरोज महापात्र के प्रयास से जामशोल गाँव में दो चापाकल का हुआ मरम्मत

चाकुलिया प्रखंड अन्तर्गत मालकूंडी पंचायत के जामशोल गाँव का सोलर पम्प जलमीनार पिछले कई सालों से खराब हो गया है. उस गाँव में स्थित दो चापाकल भी पिछले कई महीनों से खराब था. गाँव की महिलायें काफी दूर से पीने के लिए पानी लाती थी. इस भीषण गर्मी में जंहा से पानी लाती थी वॅहा भी पानी का संकट होने से ग्रामीण परेशान थे. सोलर पम्प जलमीनार एवं चापाकलों की खराब होने की खबर विभाग को ग्रामीणों के द्वारा दिया गया था परन्तु विभाग ने किसी प्रकार का कदम नहीं उठाया. उक्त बातों की जानकारी ग्रामीणों ने दूरभाष पर भाजपा नेता सरोज महापात्रा को दिया. भाजपा नेता सरोज महापात्रा ने इसे संज्ञान में लेते हुए संबन्धित विभाग के वरीय पदाधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर अविलंब चापाकलों की मरम्मत करने हेतु मांग किया. इस पर विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने तत्परता दिखाई एवं दोनों चापाकल का मरम्मत करवाया. ज्ञांत हो कि उक्त गाँव में लगभग सभी लोग अनुसूचित जनजाति समुदाय के निवास करते हैं. चापाकलों की मरम्मत होने पर ग्रामीणों में काफी हर्ष है. इस संबध में भाजपा नेता सरोज महापात्रा ने बताया कि चाकुलिया के 80 प्रतिशत सोलर पम्प जलमीनार खराब है. सोलर पम्प जलमीनार का निर्माण में काफी गड़बड़ी हूई है. जलमीनार निर्माण में काफी अनियमितता बरती जा रही है. प्राक्कलन के मुताबिक जितना गहराई होनी चाहिए उतनी नहीं हुई है. कम किमत वाली पम्प एवं सामानों का इस्तेमाल किया गया है. इसलिए लगभग सभी जगहों से जलमीनार खराब होने की शिकायतें मिल रही है. साथ ही भाजपा नेता सरोज महापात्रा ने कहा की इस संबंध में अविलंब उच्चाअधिकारियों से मिलकर इसकी जांच करने की मांग की जाएगी.

Related Articles

Back to top button