FeaturedJamshedpurJharkhandNational

गोलमुरी में कोलकाता का मशहूर डायमंड सर्कस कल 24 अगस्त से शुभारंभ

जमशेदपुर : गोलमुरी सर्कस मैदान मे कोलकाता के मशहूर कंपनी डायमंड सर्कस मे देश विदेश के विभिन्न कलाकारों के द्वारा भारतीय खेल सहित अफ़्रीकी खेलों का प्रदर्शन अर्थात सर्कस का शुभारम्भ 24 अगस्त से होने जा रहा है । उक्त् जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन मे सर्कस के प्रबंध निदेशक श्री शमशाद हुसैन एवं प्रबंधक श्री के डी रॉय ने संयुक्त रूप से कहा कि रोजाना तीन शो – 01:00 से 04:00 बजे तक, शाम 04:00 से 07:00 और 07:00 से 10:00 बजे (रात) तक दिखाया जायेगा । डायमंड सर्कस मे देश के विभिन्न राज्यों से आये हुए कलाकारों से भारतीय खेलों का प्रदर्शन सहित अफ्रीका से आये हुए कलाकारों के द्वारा अफ्रीकन खेल जैसे अफ्रीकन एकरोबैट, अफ्रीकन बम्बू, अफ्रीकन बार, अफ्रीकन डांस इत्यादि तरह तरह के रंग- बिरंगे खेल दिखाया जायेगा, जो मंत्रमुग्ध कर देने वाली खेल है । उन्होंने न केवल जमशेदपुर बल्कि जमशेदपुर के आस पास के सर्कस प्रेमियों से आग्रह किया है कि हमारे डायमंड सर्कस मे आये और मंत्रमुग्ध कर देने वाली विभिन्न कलाकारों के द्वारा दिखाए जा रहे विभिन्न खेलों का आनंद उठाये । उन्होंने कहा की जमशेदपुर मे लोगों का स्नेह एवं प्यार का जो मोह मिलता है उससे प्रेरित होकर हमेशा आता हुँ । और इसमे जो भी दिखाया जायेगा पहले कभी नहीं दिखाया गया है । ज्ञात रहे कि सर्कस के माध्यम से न केवल सर्कस के मालिकों का बल्कि 100 से अधिक परिवारों को रोजगार का भी अवसर मिलता है । सर्कस से कार्यरत सभी लोग एक परिवार कि तरह एक जगह से दूसरे जगह जाते है । और अपना करतब दिखा कर मंत्रमुग्ध कर देते है । उक्त संवाददाता सम्मेलन मे अफ्रीका से आये कलाकार भी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button