FeaturedJamshedpurJharkhand

गिरिडीह से रांची की ओर एक धार्मिक कीर्तन समागम में शामिल होने के सिख संगत से भरी बस टाटी झरिया के पास पलटी, 7 लोगों की मौत

जमशेदपुर: बीते शनिवार की शाम गिरिडीह से रांची की ओर एक धार्मिक कीर्तन समागम में शामिल होने के सिख संगत से भरी बस टाटी झरिया के पास पलट गई। इस बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से सिख संगत में से 7 लोगों की मृत्यु हो गई। अनेकों लोग घायल हुए जिन का इलाज रांची के रिम्स एवं गुरु नानक अस्पताल में चल रहा है। इसकी खबर से पूरे झारखंड कि सिख संगत में शोक की लहर फैल गई संस्कार कर दिया गया है, जिसमें सिख प्रतिनिधि बोर्ड गुरचरण सिंह बिल्ला एवं सिख यूथ ब्रिगेड के रंजीत सिंह तथा उनके अन्य सदस्यों ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा केंद्र सरकार को प्रत्येक मृतक के लिए 2500000 तथा राज्य सरकार दस लाख और घायलों के लिए मुफ्त इलाज तथा मुआवजे की मांग की तथा सिख समूह संगत से विनती की अपने घर में जपजी साहिब का पाठ करें तथा सभी गुरुद्वारे के ग्रंथी साहिबान से भी कहा गया कि आप अपने गुरुद्वारों मैं घायलों के लिए जल्द स्वस्थ होने के लिए अरदास विनती करें तथा मृतकों को गुरु महाराज अपने चरणों में स्थान बक्शे।

Related Articles

Back to top button