FeaturedJamshedpur

खेजुरिया गाँव में ग्रामीणों की बैठक ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में की संपन्न

रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया प्रखंड के जामुआ पंचायत स्थित खेजुरिया गाँव में ग्रामीणों की एक बैठक ग्राम प्रधान निखिल दिगार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी विशेष रूप से उपस्थित हुए. ग्रामीणों ने डॉ गोस्वामी से कहा कि पारुल दिगार मैट्रिक की स्कूल टाॅपर है तथा अभी बहरागोड़ा काॅलेज में अध्ययनरत है. पारुल के पिता अरविंद दिगार छोटे किसान हैं तथा अधिकतर समय खेतों में मजदूरी करते हैं. खेजुरिया ग्रामवासियों ने डाॅ गोस्वामी से आगामी 17 अप्रैल को बहरागोड़ा में आहुत सामूहिक विवाह समारोह में पारूल दिगार का विवाह करवाने का आग्रह किया. 17 अप्रैल को धूमधाम से बहरागोड़ा के सामूहिक विवाह समारोह में विवाह सम्पन्न होगा. पारूल दिगार की शादी बहरागोड़ा प्रखंड के पनकीशोल गाँव निवासी मलय नायक के साथ निर्धारित हुआ है. डाॅ गोस्वामी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब बेटियों का गरिमा के साथ विवाह कराना हम सबका सामाजिक कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करने का अवसर देकर अभिभावकों ने हमें अनुग्रहित किया है. गरीबों की सेवा करने का व्रत अनवरत जारी रहेगा. इस मौके पर श्यामसुन्दरपुर मंडल अध्यक्ष बाघराय मान्डी, दुर्गा पद गिरि, विश्वनाथ सोरेन, शुभेन्दु पात्र, बाबलु गिरि, रंजीत नायक, सुशान्त गिरि, सनत गिरि, अरूण गिरि, मदन गिरि, मोहन सीट, विश्वजीत दास, समाय हाँसदा आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button