ChaibasaFeatured

क्षेत्र के विकास के लिए कुंठित राजनीति छोड़, रचनात्मक कार्य करें भाजपा- कांग्रेस

तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। एनएच75ई चाईबासा से हाट गम्हरिया सड़क को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस पार्टी के द्वारा आहूत 22 जनवरी को महाजाम कार्यक्रम पर बयान जारी कर कह रही है कि उक्त सड़क का टेंडर हो चुका है। कांग्रेस पार्टी राजनीतिक फायदा लेना चाहती है। इस संदर्भ में भाजपा के लोगों से कहना चाहता हूं कि चाईबासा – हाटगम्हरिया NH75E की सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर सांसद गीता कोड़ा ने दो वर्ष पहले केन्द्र सरकार से केन्द्रीय मंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को लिखित पत्र देकर सड़क निर्माण हेतु पत्र लिखा उसके बाद भी सड़क निर्माण हेतु कोई कार्रवाई नहीं किया गया । दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा द्वारा 6 दिसम्बर 2021 को झारखण्ड सरकार के सचिव पथ निर्माण विभाग राँची अभियंता प्रमुख कार्यपालक अभियंता एवं उपायुक्त प०सिंहभूम को लिखित पत्र देकर एक माह के अंदर मुख्य सड़क निर्माण किया जाए की मांग रखी। परंतु उसके बाद भी केन्द्र तथा राज्य सरकार की ओर से कोई कार्रवाई निर्माण को लेकर नहीं की गई। इस कारण क्षेत्र की जनता मजबुर होकर सड़क निर्माण को लेकर 22 जनवरी 2022 को महाजाम आंदोलन करने की रूपरेखा तय की गई। इधर पोर्टल तथा अन्य माध्यम से ज्ञात हुआ कि 14 जनवरी 2022 को उक्त सड़क एनएच 75इ का निविदा निकाली गई है। लगातार दो वर्षों से जर्जर सड़क को मजबूती करण को लेकर मुखर रहे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा अगर जनहित में “महाजाम कार्यक्रम” का घोषणा ना करते तो केंद्र सरकार पूर्व की भांति ही उक्त सड़क निर्माण के कार्य को लटकाए रखती। उक्त सड़क का निर्माण हो इसका कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है और कांग्रेस पार्टी लगातार उक्त सड़क निर्माण की मांग भी कर रही थी। भाजपा के लोगों के द्वारा डीएमएफटी मद में लिए गए योजनाओं के संबंध में लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। रघुवर सरकार के समय झालको और पीएचडी विभाग सहित कई अन्य विभाग मैं डीएमएफटी मद से किए गए कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। यह सर्वविदित है। अब जब भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसा गया तो बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है। भाजपा के लोगों के द्वारा सांसद पर महागठबंधन की हेमंत सोरेन सरकार में भ्रष्टाचार की छूट नहीं मिल सकती है भाजपा यह बात समझ ले। उक्त बातें कांग्रेस भवन में बैठक कर कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबर राय चौधरी कांग्रेस जिला प्रवक्ता जितेंद्र नाथ ओझा जिला बीस सूत्री सदस्य के त्रिशानू राय एवं सदर प्रखंड अध्यक्ष दीकु सवैया के नेतृत्व में की गई।

Related Articles

Back to top button