FeaturedJamshedpurJharkhandNational

क्रीड़ा भारती जमशेदपुर महानगर के ग्रीष्मकालीन शिविर का उद्घाटन

जमशेदपुर। क्रीड़ा भारती जमशेदपुर महानगर द्वारा समर कैंप का उद्घाटन केबुल वेलफेयर मैदान में हुआ। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग संघचालक श्री इंदर अग्रवाल, अध्यक्ष श्री शिव शंकर सिंह, प्रान्त मंत्री राजीव कुमार, सांसद प्रतिनिधि श्री संजीव कुमार, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष तथा आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार, वेटरन हॉकी प्लेयर श्री मंजीत सिंह, केबुल क्लब के श्री अरुण ठाकुर ने भारत माता तथा हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर कैंप का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बच्चों तथा उपस्थित अभिभावकों को मुख्य अतिथि श्री इंदर अग्रवाल ने संबोधित करते हुए शिक्षा के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने विवेकानंद का उदाहरण देते हुए कहा की हम सब कर्मयोगी बने ,स्वस्थ बने, देशभक्त बने। श्री दिनेश कुमार और श्री संजीव कुमार ने भी उपस्थित बच्चों से भी इस कैंप के माध्यम से खेल से जुड़ने की बात कही। क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष श्री शिव शंकर सिंह ने कैंप के बारे में विस्तार से बताते हुए आए हुए सभी बच्चों का, अभिभावकों का, प्रशिक्षकों का व्यवस्थापकों का स्वागत किया और सभी अतिथियों का धन्यवाद किया । इस कैंप में कुल 208 बच्चे 10 खेलों में भाग ले रहे हैं। इन बच्चों को सिखाने के लिए विभिन्न खेलों से संबंधित कुल 26 कोच अपना योगदान दे रहे हैं। इन 10 खेलों में फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबाल, कराते, क्रिकेट, खो खो, मुक्केबाजी, तीरंदाजी है। योग सबों के लिए अनिवार्य है। एक देशभक्ति गीत की प्रस्तुति चंदन, तेजस और दक्ष ने किया। इस गीत को कैंप के सभी बच्चे आगे कंठस्थ करेंगे। इस कैंप का संचालन सुभाष कुमार , अनूप कुमार सिंह, कुंदन चन्द्रा, सुखदेव सिंह ने किया।

मुख्य अतिथि- श्री इंदर अग्रवाल विशिष्ट अतिथि – श्री संजीव, श्री दिनेश कुमार , श्री अरुण ठाकुर, सरदार मंजीत सिंह जी श्री प्रदीप कुमार जैन, धन्यवाद ज्ञापन – श्री शिव शंकर सिंह, अध्यक्ष क्रीड़ा भारती, जमशेदपुर
खेल के प्रमुख कोच – पवन मुंडा, उज्जवल कुमार, समीर कुमार, प्रेम कुमार, सुमित शर्मा, कौशल सोरेन, विपुल कुमार, कुंदन कुमार चंद्रा, राधिका बांनरा, निशु बेग, रेशमी कुमारी, श्वेता सिंह, सरजू राम, प्रीतम कुमार, बिरसा शांडिल्य।

उपस्थित प्रमुख सदस्य एवं कार्यकर्ता – अनूप कुमार, सतनाम सिंह, सुखदेव सिंह, कुंदन चंद्रा, जगदीश कुमार, चंद्रशेखर, सुभाष कुमार, संतोष दुबे, गोपी, दिलीप सिंह, दिलीप मंडल, रमेश मंडल, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button