FeaturedJamshedpurJharkhand

कुमारडूंगी प्रखंड के बड़ालूंती गांव के बालमुचू टोला में लगभग 50 परिवार नदी में चुवां बनाकर पानी पीने को विवश

संतोष वर्मा
चाईबासा । पेयजल की समस्या को लेकर कुमारडूंगी प्रखंड के बड़ालूंती गांव के बालमुचू टोला में लगभग 50 परिवार नदी में चुवां बनाकर पानी पीने को विवश है।ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या को लेकर जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल को मामला से अवगत कराया और मदद की अपील की। माधव चंद्र कुंकल ने ग्रामीणों को कहा की पेयजल सबसे ज्यादा बुनियादी जरूरत है और आजादी के 77 सालों के बाद भी आदिवासी तबका और आदिवासी गांव के लोगों को नदी नाला का पानी पीना दुर्भाग्य है।देश में विकास की घोषणाएं खोखली है। देश आज चांद पर पानी की तलाश में पैसा खर्च कर रहा है लेकिन आदिवासी बहुल आबादी को साफ पानी तक उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। बड़ालूंती गांव में जल जीवन मिशन योजना में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है जिसकी जांच होनी चाहिए।मौके पर विजय हेंब्रम,गुलशन हेंब्रम,जितेंद्र राउत,श्याम मांझी, दिलीप गोप,संजीव हेंब्रम,गामा हेंब्रम,लक्ष्मण नायक,दीपक गोप,सुखमति बालमुचू,मधुवी बालमुचू,ज्योति सुंडी,रानी बालमुचू,नरेंद्र पिंगूवा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button