FeaturedJamshedpurJharkhand

ओढ़ों-ओढ़ो म्हरी माता रानी आज भक्त लाया थारी चुदड़ी…. जैसे भजनों पर झूमे श्रद्धालु साकची श्री अग्रसेन भवन में मना महासर माता का छठवां मासिक कीर्तन उत्सव

जमशेदपुर। शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री महासर माता परिवार जमशेदपुर (कोल्हान) द्वारा कुलदेवी महासर माता का छठवां मासिक कीर्तन उत्सव साकची श्री अग्रसेन भवन में धूमधाम से मनाया गया। यजमान अनील भालोटिया सपत्नी द्धारा पूजा अर्चना कर ज्योत प्रज्जवलित की गयी। पंडित रामजी पारिक ने पूजा की और सबको रक्षा सूत्र बांधा। इस अवसर पर स्थानीय भजन गायक सुमित्रा बनर्जी, महावीर अग्रवाल, बंटी चांगिल द्वारा श्री गणेश वंदना से भजनों का शुभारंभ किया गया। कलाकारों द्धारा माता के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा कर कुलदेवी का गुणगान किया गया। कलाकारों द्धारा भक्तों ने ज्योत जलाई मैया दौड़ी चली आई…, ओढ़ों-ओढ़ो म्हरी माता रानी आज भक्त लाया थारी चुदड़ी…., चांद सा सुंदर मुखड़ा जिसका…., छोटी सी प्यारी सी…., बांटो रे बांटो बधाई जम के मईया आयी सिंह चढ़ के….., कृपा अपनी मइया जी बनाये रखियो…, हम मैया वाले हैं सुनो जी हम मैया वाले हैं…, ये मईया का परिवार है ये मईया का परिवार हैं…, महासर जाके मैया मेरी मौज हो गई…, हनुमान को खुश करना आसान होता है… आदि भजनों की शानदार की गयी प्रस्तुति पर भक्त माता के जयकारे लगाते हुए झूमते रहे। मुख्य आकर्षण माता का आलौकिक दरबार, भजनों की अमृत वर्षा, छप्पन भोग, महाप्रसाद आदि रहा। आरती के बाद 56 भोग का प्रसाद वितरण किया गया। इसे सफल बनाने में संजय भालोटिया, कृष्णा भालोटिया, राजेश पसारी, प्रदीप मित्तल, ललित डांगा, पंकज छावछरिया, प्रवीण भालोटिया, शिव सिंधानिया, प्रमोद भालोटिया, गोविंद अग्रवाल, टोनी भालोटिया, संगीता मित्तल, सुनीता पसारी, सुमन भालोटिया, नमिता मित्तल आदि का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button