ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

ऐतिहासिक होगी प० सिंहभूम जिले में भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम : कांग्रेस

चाईबासा : झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्षों की बैठक में लिये गए निर्णय के आलोक में गुरुवार को कांग्रेस भवन, चाईबासा कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बर राय चौधरी की अध्यक्षता में झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद गीता कोड़ा ,प०सिंहभूम जिले के प्रभारी एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की , संयोजक कुमार राजा , झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा , विधायक सोनाराम सिंकु , पूर्व विधायक देवेन्द्र नाथ चाम्पिया की उपस्थिति में प० सिंहभूम जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों, प्रकोष्ठ विभाग संगठन के अध्यक्ष – चेयरमैन , प्रदेश प्रतिनिधियों, प्रखंड अध्यक्षों एवं प्रमुख कांग्रेसजनों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य रूप से संगठन की पूर्णता, भारत जोड़ो पदयात्रा कार्यक्रम, डिजिटल सदस्यता अभियान पर विचार-विमर्श किया गया।
आज के कार्यक्रम को संबोधित प०सिंहभूम जिले के प्रभारी झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि भाजपा के पास कांग्रेस का आलोचना करने के अलावा कोई काम नही है, प्रतिदिन हिन्दू – मुस्लिम- सिख- ईसाई के बारे में भड़काने का काम करती रहती है । भाजपा कार्यकर्ताओं की आईटी सेल मात्र उल्टा- पुल्टा वीडियो फोटो बनाकर लोगों को गुमराह करने के काम मे लगी रहती है ।भाजपा कुछ दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं पदयात्रा कार्यक्रम को लेकर उनका मजाक पूरा रही थी और अपमान करने का काम कर रही थी, वही आज उनके देश भर में पद यात्रा को देख भाजपा के हाड़ कांप उठा है ।
झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि कार्यकर्ता घर-घर सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें ,कार्यकर्ता के प्रयास के बिना कोई भी आंदोलन सफल नहीं हो सकती है
सिंहभूम की सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से पश्चिमी सिंहभूम जिला में भी कांग्रेस पार्टी पंचायत एवं बूथ स्तर तक पदयात्रा करेगी एवं हमारे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा जाने वाली भारत जोड़ो यात्रा को बल प्रदान करेगी, पदयात्रा क्रम में लोगों को जागरूक किया जाएगा ,उनके अधिकारों के प्रति सचेत किया जाएगा, भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है जिससे गंभीर आर्थिक संकट पैदा हो गया है, ऊंच-नीच की खाई हो गई है, समाज अमीरी गरीबी में बट रहा है, जनता को भारत जोड़ो पद यात्रा के माध्यम से जागरूक कर उनका अधिकार दिलाना है , जाति और धर्म को लेकर आपस में जो वैमनस्यता का वातावरण भाजपा सरकार में उत्पन्न हुआ है भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से समाज को जोड़कर देश को मजबूत करना है ।
संयोजक कुमार राजा ने कहा कि कार्यकर्ताओं से अपने अपने क्षेत्र में लोगों को जोड़ने के साथ अपने प्रकोष्ठ को मजबूत बनाने की बात कही. एवं पद यात्रा की तैयारी संबंधी बारीकियों को समझाया ।
विधायक सोनाराम सिंकु ने संगठन को और अधिक मजबूत और भारत जोड़ो कार्यक्रम को सफल बनाने पर बल दिया ।
बैठक का संचालन कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बर राय चौधरी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी जिला अध्यक्ष रंजन बोयपाई ने दिया ।
मौके पर पूर्व विधायक देवेन्द्र नाथ चाम्पिया , नितिमा बारी बोदरा , राज कुमार रजक , मायाधर बेहरा , प्रितम बांकिरा , हसलुद्दीन खान , त्रिशानु राय , चंद्रशेखर दास , देवराज चातर , सुनित शर्मा , अनूप करण , अनिता सुम्बरुई , कमल लाल राम , सुभाष नाग , सुरेश सावैयां ,जितेन्द्र नाथ ओझा , पूर्णचन्द्र कायम , प्रदीप विश्वकर्मा , सन्नी संदीप देवगम , विश्वनाथ तामसोय , जय प्रकाश लागुरी , रविन्द्र गागराई , शंकर बिरुली , संजय कुमार महतो , मो.सलीम , राजेश शुक्ला , रितेश कुमार तामसोय , राजेश महतो , कृष्णा सोय , विजय सिंह सामड , जादोराय मुंडरी , विकास वर्मा , अनुप्रिया सोय , प्रतिक कुमार , आमिर अंसारी , मुज्जफर , शैलेश गोप , मुकेश कुमार , रमेश ठाकुर , दिकु सावैयां , मासुम रजा , ललित कुमार दोराईबुरु , संतोष सिन्हा , निराकर बिरुवा , पुरेन्द्र हेम्ब्रम , सनातन बिरुवा , जंग बहादुर , सकरी दोंगो , विक्रमादित्य सुंडी , जम्बी कुदादा , बिरसा कुंटिया , चंद्रभूषण बिरुवा , मंजीत प्रधान , हरीश चंद्र बोदरा , विजय कुमार दास , विक्रम तिरिया , कैरा बिरुवा , संजीत कुमार तिरिया , विजय सिंह तुबिद , रविन्द्र बिरुवा , बिपिन बिरुली , विशाल कारवा , उदय कुमार सिंह , गुलजार अंसारी , सिकुर गोप , रामजी शर्मा , सिंगराय गोप , राजेन्द्र कच्छप , नूतन ज्योति सिंकु , हरि गोप , किशोर कुमार गुप्ता , जया सिंकु , आनंद कारजी , अशोक सुंडी , राजेश दास , लियोनार्ड बोदरा , सन्नी पाट पिंगुवा , मोहन सिंह हेम्ब्रम , डॉ.क्रांति प्रकाश , प्रताप सिंह सावैयां , राहुल लाल दास , अमन महतो , हरिचरण सोय ,
मो.साजिद , लखन बारी , मनोज कुमार सुलांकी , सतीश सिरका , महेश गोप , सुशील कुमार दास , रूपेश पुरती , संदीप कुंकल , कृष्णा पाट पिंगुवा आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button