BangladeshChaibasaCRIMEDelhiFeaturedGOVERMENTJamshedpurJharkhandNationalUttar pradeshWest BengalWorld

हावड़ा के गुड्डू खान को जमशेदपुर पुलिस पकड़ती है तो उगल सकता है कई बड़े अपराधिक घटनाओं का राज

35 लाख के रंगदारी के आरोपी गुड्डू खान अग्रिम जमानत की फिराक में

रघुवंश तोमर
जमशेदपुर। कोलकाता के लालगंज थाने में 11 हत्याकांड सहित रंगदारी, लूट, फिरौती के आरोपी गुड्डू खान को जमशेदपुर पुलिस यदि गिरफ्तार करती है तो वह राष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े अपराधिक घटनाओं का राज खोल सकता है ? जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह के रहने वाले सैयद इजाज अहमद को अपने जाल में फंसाने के मामले में गिरफ्तार हुए फर्जी असिस्टेंट कमिश्नर कोलकाता कस्टम विभाग के परमजीत सिंह उर्फ बंटी की जमानत पिछले दिनों भले ही जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से रद्द कर दी गई है, लेकिन इसी आरोप में गुड्डू खान उच्च न्यायालय झारखंड रांची से अपनी अग्रिम जमानत कराने की फिराक में है। हावड़ा के गोकुल तल्ला लीची बागान निवासी गुड्डू खान उर्फ मकसूद आलम खान लगभग 15 साल पहले नकली एसपी के आरोप में वाहन चालकों से वसूली के आरोप में भी जेल जा चुका है। उसका बेटा असद खान हावड़ा में ही एक लड़की के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के आरोप में जेल से हाल ही के दिनों में छूटा है। इतना ही नहीं बल्कि ड्रग्स के आरोप में गुड्डू खान का नजदीकी
गुफरान अंसारी उर्फ टुन्नू खान भी जेल यात्रा कर चुका है। साथ ही रंजन साहू भी गुड्डू खान का हमदर्द है जिसे हर राज की जानकारी रखता है।

गौरतलब है कि पिछले 23 सितंबर के दिन में एमजीएम थाना अंतर्गत बाली उमर मिनी पंजाब होटल में सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार से परमजीत सिंह उर्फ बंटी जैसे ही नीचे उतरा लोग घबरा गए क्योंकि उसकी कार में नीली बत्ती काले रंग का कुत्ता जिसमें जिसके पट्टे में पुलिस के नाम लिखा हुआ था उत्तरा उसके सहयोगी के हाथ में वॉकी टॉकी था जबकि सरदार जी के कमर में पिस्टल लगा हुआ था वह अंदर गया और एजाज खान का इंतजार करने लगा क्योंकि एजाज खान से उसे किसी मामले में 3500000 में सौदा हुआ था जो निजाम खान ने करवाया था वह इंतजार करने लगा उसके साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिला नेत्री का बेटा भी था जो दूर का उसका रिश्तेदार लगता था इस घटना की जानकारी मिलते ही जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार हुए और उन्होंने थाना को सूचित कर पुलिस बल को


Gufran अंसारी उर्फ टुन्ना
गिरफ्तारी के लिए भेज दिया लेकिन इससे पहले ही उस शातिर की उस शातिर को भनक मिल गई और खाना छोड़ कर को निकल जाने में ही अपनी भलाई समझा हालांकि एसएसपी प्रभात कुमार इसकी सूचना मिलते हैं पूरे जिले में नाकेबंदी करवा दी परमजीत सिंह गालूडीह बॉर्डर पर जैसे ही पुलिस फोर्स को देखा तो उसने बैरियर को तोड़ते हुए भाग निकला। इसी क्रम में एम जी एम थाना प्रभारी राजू ने उसे गुड़ाबंदा से उड़ीसा बॉर्डर पर करने से पहले ही धर दबोचा। इसके क्रम में पुलिस ने परमजीत सिंह के पास से कस्टम विभाग के ऑप्शन कमिश्नर का नकली आई कार्ड, नकली पिस्टल, नीली बत्ती, वॉकी टोकी, कुत्ता सही नकली कई सरकारी आई कार्ड को जप्त किया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker